trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02745045
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: ऑनलाइन सीमेंट डिलीवरी के नाम पर ठगे 5 लाख 60 हजार रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरियाणा के भिवानी में ऑनलाइन सीमेंट डिलीवरी के नाम पर 5 लाख 60 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया. भिवानी के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. 

Advertisement
Haryana News: ऑनलाइन सीमेंट डिलीवरी के नाम पर ठगे 5 लाख 60 हजार रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Deepak Yadav|Updated: May 06, 2025, 01:45 PM IST
Share

Haryana Crime: भिवानी के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने हाल ही में ऑनलाइन सीमेंट डिलीवरी के नाम पर 5 लाख 60 हजार रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह मामला तब सामने आया जब हिसार निवासी विनीत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. 

शिकायतकर्ता विनीत ने पुलिस को बताया कि उसकी यूनिवर्सिटी में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए उसे भारी मात्रा में सीमेंट की आवश्यकता थी. इस संबंध में उसने एक ऑनलाइन वेबसाइट पर एक मोबाइल नंबर देखा और संपर्क किया. आरोपी ने खुद को सीमेंट कंपनी का कर्मचारी बताकर उसे सस्ते दामों पर सीमेंट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. आरोपी ने बताया कि उसे 2000 बैग सीमेंट का ऑर्डर देना होगा, जिसकी कुल राशि 5 लाख 60 हजार रुपए थी. विनीत ने आरोपी द्वारा बताए गए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते में पैसे जमा करवा दिए. लेकिन इसके बाद आरोपी ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए, जिससे विनीत को ठगी का अहसास हुआ. 

ये भी पढ़ेंदिल्ली 20 दिनों में होगी क्लीन, सीएम रेखा गुप्ता ने किया स्वच्छता अभियान का नेतृत्व

इस मामले में पुलिस ने साइबर अपराध थाना भिवानी में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. थाना साइबर क्राइम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान बिहार के नवादा के गांव मरारा निवासी अभिषेक के रूप में हुई है. पुलिस ने पहले ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि उसने धोखाधड़ी के लिए वेबसाइट पर विज्ञापन डाला था और ऑनलाइन इन्वॉयस बनाने के लिए सिम और बैंक खाता उपलब्ध कराने का काम करता था.  पुलिस अब मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. 

Read More
{}{}