Karnal Crime News: करनाल के शिव कॉलोनी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया. महिला मंगलवार शाम को छत पर चढ़ी थी और नीचे गिर गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे करनाल के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया. जिसकी बुधवार सुबह चार बजे मौत हो गई. ससुराल पक्ष ने मायके वालों को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद मायके वाले करनाल पहुंचे और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाते रामनगर थाना में जमकर हंगामा किया और ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया और शिकायत के अनुसार ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे ससुराल वालें
अंजली बुलंदशहर की रहने वाली थी और उसकी शादी 28 अप्रैल 2019 को करनाल के शिव कॉलोनी निवासी शिवा से हुई थी. पति नर्सिंग लाइन में काम करता है. अंजली के पास एक 4 साल का बेटा रेयान है, जिसके सिर से मां का साया उठ गया है. मृतका के पिता प्रताप सिंह का कहना है कि ससुराल वाले उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. बात-बात पर झगड़ा होता था. यहां तक कि अंजली को घर वालों से फोन पर बात करने की इजाजत भी नहीं दी जाती थी. फोन पर बात कराते समय स्पीकर ऑन करवाया जाता था. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने ही अंजली को छत से धक्का दिया है.
चार दिन पहले भाई को भेजा था मैसेज- घर में क्लेश है''
मृतका की बहन ने बताया कि अंजली ने घटना से चार दिन पहले रविवार को अपने भाई को एक मैसेज भेजा था. मैसेज में उसने लिखा था कि 'घर में क्लेश हो रखा है, मम्मी को बता देना'. इस मैसेज के बाद परिवार पहले से ही चिंता में था. अब अंजली की मौत के बाद परिजन इसे सीधे तौर पर हत्या बता रहे हैं. उनका कहना है कि यह छत से गिरने की नहीं, बल्कि साजिशन धक्का देकर की गई हत्या है.
मीडिया और पुलिस को दिए अलग-अलग बयान
अंजली के परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि ससुराल वाले मीडिया को कुछ और बता रहे हैं और पुलिस को अलग बयान दे रहे हैं. जिससे शक और गहराता जा रहा है. मृतका की बहन रचना और लक्ष्मी का कहना है कि अगर सच्चाई है तो फिर बयान बदलने की जरूरत क्यों पड़ रही है? उन्होंने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा मिले.
अंजली की एक चार साल की संतान है, जो अब अपनी मां के बिना रह गया है. परिजनों का कहना है कि बच्चे की जिंदगी अब पूरी तरह बदल गई है. मां की ममता से वंचित हो गया. परिवार पूरी तरह टूट चुका है और न्याय की गुहार लगा रहा है.
कोई लड़ाई झगड़ा नहीं होता था घर
वहीं सास शगुन का कहना है कि कभी लड़ाई झगड़ा नहीं होता था. किसी तरह से कोई टॉर्चर नहीं किया जाता था. वह मंगलवार को छत पर चढ़ी थी और वहीं से गिर गई. जिसको अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. जिसकी आज सुबह मौत हो गई. अंजली खुद घर संभालती थी, अब कोई कुछ भी आरोप लगा सकता है.
पुलिस कर रही जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
रामनगर थाना के प्रभारी संदीप कुमार का कहना है कि महिला की मौत छत से गिरने के कारण हुई है. वहीं मायका पक्ष इसे हत्या बता रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
INPUT: KAMARJEET SINGH
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!