Mahendragarh Crime News: महेंद्रगढ़ के गांव चेलावास में जमीनी विवाद के चलते पारिवारिक रिश्तों का खून हो गया. शुक्रवार शाम को एक कलयुगी पोते ने अपने दादा की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में सनसनीफैल गई. परिजनों के अनुसार,परिवार में लंबे समय से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.
महेंद्रगढ़ के गांव चेलावास में जमीनी विवाद के चलते पोते नरेंद्र ने 95 वर्षीय अपने दादा दयानंद की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. परिजनों केअनुसार, परिवार में लंबे समय से जमीन के बंटवारे और लोन की राशि चुकाने को लेकर विवाद चल रहा था.
मृतक दयानंद के छोटे बेटे विनोद कुमार ने बताया कि शाम को करीब सात बजे वह अपने पिता को खाना खिलाकर दरवाजे के अंदर चारपाई पर लेटा कर खुद अंदर खाना खाने चला गया था. इसी दौरान बड़े भाई का बेटा नरेंद्र कुल्हाड़ी लेकर आया और चारपाई पर लेटे दयानंद के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. शोर सुनकर विनोद मौके पर पहुंचे तो आरोपी नरेंद्र ने उन पर भी हमला करने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह बच निकले.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिकअप ने सफाई कर्मचारियों को मारी टक्कर,7 की मौत
गंभीर हालत में दयानंद को उप-नागरिक अस्पताल कनीना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी नरेंद्र को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और शव का महेंद्रगढ़ केनागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
Input: Pradeep Sharma