trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02645243
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana Crime: हरियाणा, यूपी और राजस्थान के 14 साइबर ठगों को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार

Haryana Crime News:  सभी आरोपी सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर होटल बुकिंग, सेक्सटॉर्शन, नकली सोने के सिक्के (मुगल कालीन सोने की अशरफीयां) धारक बनकर व ऑनलाइन रैपिडो टैक्सी का विज्ञापन डाल झांसा देकर आमजन से ठगी करते थे. 

Advertisement
Haryana Crime: हरियाणा, यूपी और राजस्थान के 14 साइबर ठगों को नूंह पुलिस ने किया गिरफ्तार
Zee Media Bureau|Updated: Feb 13, 2025, 09:43 PM IST
Share

Nuh Crime News: नूंह पुलिस ने हरियाणा, यूपी और राजस्थान राज्यों के 14 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों से 13 मोबाइल, 19 फर्जी सिम और 2 ATM कार्ड भी बरामद किए हैं.  पुलिस ने सभी के खिलाफ अलग-अलग 11 मुकदमे दर्ज किए हैं.

सभी आरोपी सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर होटल बुकिंग, सेक्सटॉर्शन, नकली सोने के सिक्के (मुगल कालीन सोने की अशरफीयां) धारक बनकर व ऑनलाइन रैपिडो टैक्सी का विज्ञापन डाल झांसा देकर आमजन से ठगी करते थे. 

नूंह पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 14 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन ठगों के खिलाफ 11 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए. इनके पास से 13 मोबाइल फोन, 19 फर्जी सिम कार्ड के अतिरिक्त 2 ATM कार्ड भी बरामद किए. जानकारी के अनुसार ये आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को झांसा देते थे और उनसे ठगी करते थे. 

ये भी पढ़ें: Haryana News: पानीपत में BJP नेता के घर पर ED की रेड, पैसे गिनने की मशीनें लेकर पहुंचे अफसर

नूंह के डीएसपी हेड क्वाटर हरिन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देश पर बुधवार को ऑपरेशन आक्रमण विशेष अभियान के तहत नूंह पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा इन पर कार्रवाई की गई. इन सभी को क्षेत्र के गांव मालब, नल्हड रोड गहबर टी-प्वाइंट, बीसरु, मुम्बई–बडोदरा एक्सप्रेसवे के नजदीक जयसिंहपुर फ्लाईओवर, तेड-पिनंगवा रोड लाहबास नहर के पास, खेडा खलीलपुर मोड नजदीक KMP पुल के पास, चान्दडाका, नूंह-तावडू रोड पर पल्ला गांव के पास आदि ठिकानों से दबोचा गया. मुख्य रूप से सभी आरोपी सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर होटल बुकिंग, सेक्सटॉर्शन, नकील सोने का सिक्का धारक बनकर व ऑनलाइन रैपिडो टैक्सी का विज्ञापन डाल झांसा देकर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, बिहार आदि राज्य के लोगों के साथ व आमजन से ऑनलाइन पैसे लेकर धोखाधड़ी कर साइबर ठगी करते थे. 

इसके अलावा असल पहचान छुपाकर फर्जी सिम व मोबाईल के प्रयोग से लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी और सेक्सटॉर्शन कर फर्जी खातों में पैसे डलवाकर लोगों से ठगी करते थे. आरोपियों की पहचान साहिल निवासी रावतका राधानगरी थाना कामा (राजस्थान), मुसैब निवासी बीसरु थाना बिछौर, साहिल निवासी नई थाना बिछोर, तसलीम उर्फ तस्सी निवासी आडदूका थाना गोपालगढ (राजस्थान), सारीक उर्फ गुटारी व सारीप निवासियान जुरहेडा (राजस्थान), सोहेल निवासी हिरवाडी बावनठेडी थाना फिरोजपुर झिरका, सोहिल निवासी झारपुरी थाना पिनंगवा, मनीष निवासी कोरली थाना सीकरी (राजस्थान), आसिफ निवासी बिसम्बरा थाना शेरगढ (उत्तर प्रदेश), प्रवेज निवासी रुंद खोह थाना खोह (राजस्थान), अजाज उर्फ इजाज निवासी रीगड थाना फिरोजपुर झिरका, साहिल निवासी हथनगांव इन्दा बास इत्यादि के रुप में हुई. 

Input: Anil Mohania

Read More
{}{}