Faridabad Crime News: फरीदाबाद से होकर गुजर रहे दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिकअप वाहन चालक ने बल्लभगढ़ के मुख्य चौक पर पुलिस नाके पर एक होमगार्डकर्मी को टक्कर मार दी.
जोनल ट्रैफिक पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बल्लभगढ़ टी प्वाइंट पर शनिवार को दिन में होमगार्ड गौरव और वह खुद नाके पर वाहनों की जांच कर रहे थे. तभी दिल्ली की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आई. गाड़ी के पिछले दरवाजे खुले थे. उसे वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन पिकअप वाहन चालक ने दस्तावेज जांच के लिए रुकने से इनकार कर दिया और उसने वहां जांच कर रहे होमगार्ड गौरव को गाड़ी से टक्कर मार दी, जिससे वह वाहन में फंस गया और इसी के चलते ड्राइवर ने पिकअप गाड़ी चला दी.
होम गार्ड गौरव बोनट पकड़कर लोहे की जाली से चिपक गए. गाड़ी चालक उन्हें करीब एक किलोमीटर तक इस हालत में ले गया. होमगार्ड गौरव ने अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए गाड़ी के ऊपर छत पर चढ़ गया और गाड़ी के ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा. बाद में साथी पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रुकवाया.
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे होमगार्ड गौरव के पैर में चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. हाईवे स्थित एक शोरूम पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से, सीसीटीवी फुटेज को निकाला गया है.
फिलहाल पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए चालक कुंदन को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक कुंदन ने पुलिस को बताया कि उसके पास गाड़ी के पूरे कागजात नहीं थे, इसलिए वह भाग रहा था. फिलहाल पुलिस ने पिकअप को जब्त करते हुए बल्लबगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: ये बना हरियाणा का सबसे महंगा ठेका, 98.6 करोड़ की लगी बोली, जानें किसने खरीदा
Input: Amit Chaudhary
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!