Faridabad News: हरियाणा के पलवल जिले में अपराध का ग्राफ आए दिन बढ़ता जा रहा है. अपराधी पुलिस से बेखौफ होकर हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सोंहध गांव से सामने आया है, जहां एक ढाबा संचालक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई है. ढाबा संचालक प्रवीण का कसूर सिर्फ इतना था की रात के समय शराब पीकर 2 युवक आए और बिना पैसे दिए खाना बनाने को कहा. ढाबा संचालक ने मना कर दिया. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए. बाद में एक युवक ने रात के अंधेरे में ट्रेक्टर लाकर ढाबा संचालक प्रवीण को कुचलकर उसकी हत्या कर दी. मामले की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
क्या है पूरा मामला?
मृतक के चचेरे भाई यथार्थ ने बताया कि प्रवीण गांव सौंद का रहने वाला था. होडल-नूंह रोड पर ढाबा चलाकर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रहा था. रात करीब 11 बजे 2 युवक शराब के नशे में बुलेट मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे. उन्होंने रात को खाना तैयार करने को कहा, लेकिन प्रवीण ने बताया कि कारीगर सो चुके हैं, इसलिए खाना नहीं बन सकता. जब युवकों ने अन्य सामान की मांग की, तो प्रवीण ने पैसे देने को कहा. इस पर दोनों युवक भड़क उठे और खुद को इलाके का बदमाश बताते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 400 बसों पर घमासान, सचदेवा बोले– AAP की सरकार ने खुद ही रोकी थी प्रक्रिया
परिवार में थे इतने लोग
कुछ देर बाद उन्हीं में से एक युवक कुलदीप पुत्र नेतराम, निवासी नांगल जाट ट्रैक्टर लेकर वापस पहुंचा. उसने ढाबे के बाहर ट्रैक्टर को घुमाया और जैसे ही प्रवीण बाहर आया, उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया. उसकी मौत मौके पर ही हो गई. यह पूरी वारदात पास की एक कंपनी के CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी जानबूझकर ट्रैक्टर से कुचलते हुए साफ नजर आ रहा है. मृतक प्रवीण की पत्नी का 1 साल पहले देहांत हो चुका है. उसके 2 छोटे बच्चे हैं 10 साल की बेटी और 8 साल का बेटा. अब दोनों पूरी तरह अनाथ हो चुके हैं. यह घटना परिवार के लिए एक गहरा सदमा बन गई है, जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और उसे जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.
Input- Amit Chaudhary