Ambala News: अंबाला के नन्हेड़ा में मजदूरी के बहाने से चोरी करने एक घर में घुसे एक युवक ने रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद महिला पर हथौड़े से वार कर दिया, जिससे महिला का चेहरे पर चोट आ गई और वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गई. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने महिला को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर हमलावर युवक की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
ननहेड़ा गांव में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मजदूरी के बहाने गांव में आया एक युवक चोरी करने के इरादे से एक घर में घुस गया. घर में उस वक्त नीना देवी नाम की महिला अकेली थी. जब महिला को युवक की संदिग्ध गतिविधियों का अहसास हुआ और उसने शोर मचाया, तो आरोपी युवक ने महिला पर हमला कर दिया. महिला के विरोध और शोर मचाने पर युवक ने पास में रखा हथौड़ा उठाया और नीना देवी के सिर पर जोरदार वार कर दिया. हमले से महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई. शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और तुरंत घायल महिला को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- अफसरों और फायर ब्रिगेड की छुट्टियां रद्द, NDMC की ब्लैकआउट एडवाइजरी जारी
ऐसे आया था युवक गांव में
दरअसल आरोपी युवक को गांव में काम करने के लिए एक ठेकेदार के माध्यम से लाया गया था. वह पहले कुछ दिन मजदूरी करता रहा और घरों की रेकी करता रहा. सोमवार को जब उसने देखा कि नीना देवी का घर खाली है, तो उसने चोरी की योजना बनाई, लेकिन जब महिला ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया, तो उसने खुद को बचाने के लिए हिंसक हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. थाना अधिकारी प्रकाश पंद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक मजदूर ने चोरी के इरादे से घर में घुसकर महिला पर जानलेवा हमला किया है. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. महिला के होश में आने के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा और उसी के आधार पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
Input- AMAN.KAPOOR