trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02738488
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: DSP के BJP नेता से माफी मांगने पर पूर्व पुलिस कर्मियों ने मांगा CM से स्पष्टीकरण

DSP Jitendra Rana: हरियाणा के सिरसा में साइक्लोथॉन कार्यक्रम के दौरान एक विवाद हुआ, जिसने अब तूल पकड़ लिया है. बता दें कि कार्यक्रम के दौरान DSP जितेंद्र राणा ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत BJP नेता मनीष सिंगला को मंच पर जाने से रोक दिया था, जिसे सिंगला ने अपना अपमान मान लिया.

Advertisement
Haryana News: DSP के BJP नेता से माफी मांगने पर पूर्व पुलिस कर्मियों ने मांगा CM से स्पष्टीकरण
Zee Media Bureau|Updated: May 01, 2025, 07:04 PM IST
Share

Jind News: हरियाणा के सिरसा में आयोजित साइक्लोथॉन कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है. इस कार्यक्रम में जींद के DSP जितेंद्र राणा ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत BJP नेता मनीष सिंगला को मंच पर जाने से रोका था, जिसे सिंगला ने अपना अपमान मान लिया. इसके बाद DSP राणा ने मनीष सिंगला से माफी मांगी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस घटना ने न केवल राजनीतिक हलकों में हलचल मचाई है, बल्कि पुलिस की वर्दी के सम्मान पर भी सवाल उठाए हैं.

 इस मामले के विरोध में जींद में पूर्व पुलिस कर्मचारियों और किसानों ने धरना दिया है. प्रदर्शनकारियों ने इसे वर्दी का अपमान बताते हुए हरियाणा सरकार और सीएम नायब सिंह सैनी से इस मामले में स्पष्टीकरण की मांग की है. धरने के दौरान प्रदर्शनकारी आजाद पालवा ने कहा कि ऐसे वीडियो बनवाकर माफी मांगना न केवल DSP का, बल्कि पूरे देश की वर्दी का अपमान है. उन्होंने सीएम जो गृह मंत्रालय भी संभालते हैं से इस मामले पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. 

क्या है पूरा मामला?
हरियाणा के सिरसा में आयोजित नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन कार्यक्रम के दौरान एक विवाद हो गया, जिसने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल पैदा कर दी. कार्यक्रम में मंच की ओर बढ़ रहे मनीष सिंगला—जो ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल के पुत्र हैं—को ड्यूटी पर तैनात DSP जितेंद्र राणा ने सुरक्षा कारणों से मंच से हटने को कहा. राणा उन्हें पहचान नहीं पाए और यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.यह वीडियो के वायरल होते ही मामला गरमा गया है. 

ये भी पढ़ें- STF से बदमाशों ने लूट ली थी पिस्टल, बीटा-2 थाना क्षेत्र से गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

यह पुलिस के वर्दी का अपमान है
आजाद पालवा और अन्य प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को पुलिस की वर्दी का अपमान बताया है. पालवा ने कहा कि DSP अपनी ड्यूटी कर रहे थे. उनसे इस तरह माफी मंगवाना न केवल उनका बल्कि पूरे पुलिस बल का अपमान है. इस मामले ने सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी है, जहां कुछ लोग इसे सत्ता का दुरुपयोग बता रहे हैं तो कुछ इसे गलतफहमी का नतीजा मान रहे हैं. यह मामला अब राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर चर्चा का विषय बन चुका है. प्रदर्शनकारी और विपक्षी दल सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जबकि BJP ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. जींद में आज होने वाला ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम इस विवाद को और हवा दे सकता है.

Input- GULSHAN 1

Read More
{}{}