Jhajjar News: सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को झज्जर जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को समर्थन देने के मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अब पूरी दुनिया जान चुकी है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को संरक्षण देने वाला देश है और उस पर किसी तरह का भरोसा नहीं किया जा सकता. हुड्डा ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद विपक्ष ने एकजुट होकर सरकार और सेना को पूरा समर्थन दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि अब एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए, जिसमें प्रधानमंत्री स्वयं मौजूद रहें, ताकि सभी दलों की राय सामने आ सके और देश की एकता का संदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाए.
दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार से यह भी मांग की कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए. इसमें पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका द्वारा युद्धविराम की घोषणा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाए. उन्होंने कहा कि इस सत्र के माध्यम से पूरे देश को यह बताया जाना चाहिए कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार ने अब तक क्या कदम उठाए हैं. साथ ही भविष्य में किस दिशा में काम किया जाएगा. हुड्डा के अनुसार, संसद में सभी राजनीतिक दलों को एक स्वर में भारतीय सेना के साहस और बलिदान के लिए आभार प्रकट करना चाहिए, जिससे देश और दुनिया को आतंक के खिलाफ भारत की स्पष्ट नीति का संदेश मिले.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में जल्द बनेगा रिंग रोड! 3 राज्य और 4 NH होंगे कनेक्ट
इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने गांव शेखूपुर जट्ट में दादा भैया और माता मंदिर का शिलान्यास भी किया. उन्होंने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक जगहों का विकास समाज में एकजुटता और सकारात्मकता लाता है. इसके बाद सांसद हुड्डा पूर्व विधायक हरिराम वाल्मीकि के निधन पर उनके निवास स्थान पहुंचे. उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की. इस अवसर पर विधायक गीता भुक्कल भी उनके साथ मौजूद रहीं.
Input- Sumit Tharan