trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02742410
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana Water Crisis: अपने हक का पानी मांग रहा हरियाणा, जल्द निकलेगा मसले का हल: सांसद सुभाष बराला

Haryana Water Crisis: पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे जल विवाद के बीच राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का ब्यान सामने आया है. सुभाष बराला का कहना है कि हरियाणा हक का पानी मांग रहा है और हरियाणा को उसके हक का पानी मिलना चाहिए. 

Advertisement
Haryana Water Crisis: अपने हक का पानी मांग रहा हरियाणा, जल्द निकलेगा मसले का हल: सांसद सुभाष बराला
Zee Media Bureau|Updated: May 04, 2025, 05:35 PM IST
Share

Fatehabad News: पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का रविवार को एक बयान सामने आया है. हरियाणा को उसके हक का पानी मिलना चाहिए. कुछ उन्होंने कहा कि विवाद राजनैतिक कारणों से खड़े होते हैं. केंद्र और हरियाणा सरकार प्रयास विवाद का समाधान निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. साथ ही उन्होंने पहलगाम घटना कहा कि भारत के पास दुनिया की शक्तिशाली और सबसे सक्षम सेना. आतंकवादी और उनके हिमायतियों को बख्शा नहीं जाएगा. 

पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे जल विवाद के बीच राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का ब्यान सामने आया है. सुभाष बराला का कहना है कि हरियाणा हक का पानी मांग रहा है और हरियाणा को उसके हक का पानी मिलना चाहिए. वह आज जाखल में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरक्त करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की करीब पौने तीन करोड़ जनता के हलक सुखने को है और हरियाणा को जब-जब अतिरिक्त पानी की आवश्यकता हो तो मिलना चाहिए.  

हरियाणा अपने हिस्से से अतिरिक्त कुछ नहीं मांग रहा. सुभाष बराला ने कहा कि कई बार कुछ राजनैतिक कारणों से विवाद खड़े हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार विवाद के समाधान का प्रयास कर रही है और शीघ्र ही इस मसले का हल निकलेगा. वहीं पहलगाम में हुई घटना पर बोलते हुए सुभाष बराला ने कहा कि भारत की सेना विश्व की ताकतकवार सेनाओं में से है. हमें अपनी सरकार और सेना पर पूरा भरोसा है. आंतकवाद और आंतकवादियों के हिमायतियों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे किसी भी कोने में क्यों न छिपे हों. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाल सरकार ने पहले भी इसी घटनाओं का माकूल जवाब दिया और अब भी पूरा जवाब दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले को अगले 20 दिन नहीं मिलेगा पानी, पंजाब से पानी रोके जाने पर गहराया जल संकट

Input: Ajay Mehta

Read More
{}{}