Sirsa News: हरियाणा के सिरसा में कबूतरबाजी का मामला सामने आया है, जहां सिरसा जिला सहित 4 जिलों के दर्जन भर लोग ट्रेवल एजेंसी के शिकार हुए हैं. स्पेन का वीजा लगवाने के नाम पर 13 लोगों से तकरीबन 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सभी लोगों से स्पेन का वीजा लगवाने के लिए 40 लाख रुपये ले लिए गए और लोगों को वीजा देने के लिए कल बुलाया गया था, लेकिन कल दोपहर बाद से ही ट्रेवल एजेंसी के कार्यालय पर ताला देख सभी लोगों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई. आनन फानन में सभी लोग खैरपुर पुलिस चौकी पहुंचे और ट्रेवल एजेंसी के खिलाफ शिकायत दी. मामले की गंभीरता देखकर पुलिस ने तुरंत ट्रेवल एजेंसी के संचालक कुलदीप कुमार और एक सहयोगी महिला तमन्ना के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
इतनी बड़ी रकम हड़प कर एजेंट और उसकी महिला सहयोगी फरार हो गए हैं. पुलिस ने शिकायत मिलने पर सिविल लाइन थाना में उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों ने किसी से 50 हजार तो किसी से साढ़े 3 लाख से अधिक रुपये लिए हैं. पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा टाउन निवासी धर्म सिंह ने बताया कि उन्हें स्पेन जाना था. इसके लिए सिरसा में हिसार रोड पर द रॉयल ट्रेवल्स के नाम से काम कर रहे वीजा एजेंट कुलदीप और उसकी सहयोगी तमन्ना के पास वीजा अप्लाई करवाया था. एजेंट कुलदीप ने उससे 3 लाख रुपये 1 फरवरी 2025 को तमन्ना के सामने लिए थे, जिसके हल्फिया बयान की कापी रोयल ट्रेवल्स की मोहर सहित लगाई है. धर्म सिंह ने बताया कि 20 हजार रुपये पहले नकद दिए थे. आरोप है कि एजेंट ने जो वीजा और टिकट दी, वह फर्जी निकले. एजेंट उनके पैसे लेकर भाग गया है. अब उसके मोबाइल नंबर पर कॉल भी नहीं लग रही है और उसका कोई पता भी नहीं है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में दो बच्चों की नहर में डूबने से मौत, तैरने की लगाई थी शर्त
ये लोग हुए ठगी का शिकार
वहीं आरोप है कि एजेंट कुलदीप और उसकी सहयोगी तमन्ना ने पंजाब निवासी धर्म सिंह के अलावा सिरसा, फतेहाबाद व हिसार जिले के 12 और निवासियों को भी धोखाधड़ी का शिकार बनाया है. इनमें हिसार के गांव ढाणी गारण, फतेहाबाद के गांव अलीका और मढ़, सिरसा जिले के गांव रंधावा, चामल, मौजूखेड़ा, अहमदपुर के लोग शामिल हैं. ठगी का शिकार धर्म सिंह निवासी राजपुरा, 3 लाख 20 हजार, राज सिंह, निवासी गांव रंधावा के 3,30,000 रुपये, संजीव कुमार निवासी गांव चामल के 2,60,000 रुपये, शिवदत्त निवासी गांव रंधावा के 3,30,000 रुपये, कृष्ण निवासी गांव रंधावा के 3,00,000 रुपये, नवीन निवासी गांव ढाणी गारण (बरवाला) के 3,20,000 रुपये के साथ हुए हैं. ऐसे ही कई लोग इसमें औपर शामिल हैं.
Input- VIJay Kumar