Sirsa News: सिरसा नगर परिषद चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. आगामी चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने के लिए कदम उठाए गए हैं. सिरसा नगर परिषद के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी, जो सिरसा के लघु सचिवालय में पूरी की जाएगी. इस दौरान उम्मीदवारों को अपनी नामांकन पत्र दाखिल करने का अवसर मिलेगा. सिरसा के SDM, राजेंद्र कुमार को इस चुनाव का रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है.
बनाए गए 32 वार्ड
नगर परिषद के चुनाव के लिए 32 वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें कुल 1,60,000 वोटर्स हैं. इस चुनाव में नगर पार्षदों के साथ ही चेयरमैन का भी डायरेक्ट चुनाव होगा. आरओ राजेंद्र कुमार ने सिरसा के लोगों से अपील की है कि वे चुनाव को शांतिपूर्वक और बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराएं. 18 फरवरी को उम्मीदवारों की छंटनी होगी और 19 फरवरी को नामांकन प्रक्रिया समाप्त होगी. मतदान 2 मार्च को होगा और चुनाव की मतगणना 12 मार्च को होगी.
ये भी पढ़ें- विधायक बनते ही अमानतुल्लाह खान ने जामिया में मचाया बवाल, पुलिस टीम पर हमला
प्रशासन ने किया व्यापक प्रबंध
इस बार सिरसा में चुनावी प्रक्रिया को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो. प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनावी माहौल शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रहे.
राजेंद्र कुमार ने यह भी कहा कि चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे. सिरसा प्रशासन का दावा है कि चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित और सुव्यवस्थित होगी.
Input- VIJay Kumar