trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02707799
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला आया सामने, रजिस्ट्रेशन में हुई गड़बड़ी

Haryana Farmer: हरियाणा के चरखी दादरी में किसीनों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां दलालों द्वारा फर्जी तरीके से गलत रजिस्ट्रेशन कर सरकार से किसानों को मिलने वाले मुआवजे की राशि को धोखाधड़ी से हड़प रहे हैं.

Advertisement
Haryana News: मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला आया सामने, रजिस्ट्रेशन में हुई गड़बड़ी
Zee Media Bureau|Updated: Apr 06, 2025, 03:47 PM IST
Share
Charkhi Dadri News: हरियाणा के चरखी दादरी में मेरी फसल-मेरा ब्योरा और क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसानों की फसलों की खराबी और मुआवजा राशि पर दलालों द्वारा डाका डालने का फर्जीवाड़ा सामने आया है. दलालों द्वारा फर्जी तरीके से गलत रजिस्ट्रेशन कर सरकार से किसानों को मिलने वाला मुआवजे की राशि को धोखाधड़ी से हड़प रहे हैं. जमीन किसान की है मगर बैंक खाता और मोबाइल नंबर किसी और का दर्ज किया जा रहा है. किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी मामले में अधिकारियों से लेकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ. पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान की अगुवाई में किसानों ने जहां अधिकारियों पर दलालों के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए हैं वहीं उनके साथ हो रहे फर्जीवाड़े की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है.
 
किसानों ने की है शिकायत 
बता दें कि चरखी दादरी के दर्जनभर किसानों की राजस्थान के दलालों ने फर्जी तरीके से मेरी फसल-मेरा ब्योरा और क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फर्जी तरीके से गलत उनकी फसलों का रजिस्ट्रेशन करके सरकार से मिलने वाले मुआवजों को हड़प लिया. गांव के किसान सुभाष, कृष्ण, बलवान सिंह, जयभगवान व रामधारी इत्यादि ने दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि कुछ लोगों द्वारा उनकी फसल का रजिस्ट्रेशन अपने नाम करके मिलने वाला मुआवजा हड़प लिया गया है. मामले की जानकारी मिलने पर अधिकारियों से लेकर पुलिस तक शिकायत दर्ज करवाई गई. बावजूद इसके न तो उनको मुआवजा मिला और न ही कोई कार्रवाई की गई।. किसानों ने कहा कि राजस्थान के दलालों द्वारा हरियाणा के किसानों के साथ फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करवाकर धोखाधड़ी की जा रहा है. 
 
किसान खुद से करें रजिस्ट्रेशन 
इस मामले में अधिकारी भी दलालों से मिले हुए हैं. किसानों का आरोप है कि मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों द्वारा दलालों से मिलकर किसानों के साथ समझौते भी करवाए जा रहे हैं. पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह माने की अगुवाई में किसानों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने के अलावा सख्त कानून बनाने की मांग उठाई है. कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी चंद्रभान श्योराण ने फोन पर बताया कि किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण खुद ही करें. अगर ऑफलाइन पंजीकरण भी करवा रहे हैं तो सारी डीटेल अच्छी तरह से चेक कर लें. पंजीकरण कराने के बाद बीच-बीच में पोर्टल को चेक करते रहें, ताकि आपको किसी भी तरह के फ्रॉड का पता चल सके. थोड़ी सी जागरूकता से आप इस तरह की धोखाधड़ी को रोक सकते हैं. अगर किसानों के साथ धोखाधड़ी हुई है तो इसकी शिकायत तुरंत पुलिस और राजस्व विभाग को दें.
 
Input- Pushpender Kumar
Read More
{}{}