trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02673587
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: चरखी दादरी में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद होने पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, विधायक ने दिया समर्थन

जिले के कई गांवों में बीते सप्ताह हुई ओलावृष्टि से कई गांवों में फसलों को हुई नुकसान के बाद, जहां स्पेशल गिरदावरी नहीं हुई. इसके बाद किसानों ने गांव हंसावास कलां में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया.

Advertisement
Haryana News: चरखी दादरी में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद होने पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, विधायक ने दिया समर्थन
Zee Media Bureau|Updated: Mar 08, 2025, 03:50 PM IST
Share

Charkhi Dadri News: जिले के कई गांवों में बीते सप्ताह हुई ओलावृष्टि से कई गांवों में फसलों को हुई नुकसान के बाद, जहां स्पेशल गिरदावरी नहीं हुई. इसके बाद किसानों ने गांव हंसावास कलां में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. इस दौरान किसानों ने जहां अधिकारियों पर आंकलन रिपोर्ट में हेराफेरी करने के आरोप लगाए. वहीं समाधान नहीं होने पर रोड जाम की भी चेतावनी दी. इस दौरान बाढड़ा से भाजपा विधायक उमेद पातुवास किसानों के धरने पर पहुंचे और अधिकारियों से बात कर समाधान का आश्वासन दिया. जिसके बाद किसानों ने धरना स्थगित करते हुए सरकार से उचित मुआवजा की मांग उठाई. 

बता दें कि बीते 28 फरवरी को गांव हंसावास कलां, लाड, किष्कंधा आदि कई गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों को काफी नुकसान हुआ. इसके अलावा बारिश के साथ अंधड़ आने से भी फसलें जमीन पर बिछ गई, उससे भी फसलों का नुकसान हुआ है. उसके बाद से किसान लगातार मुआवजे की मांग कर रहे हैं. किसानों ने गांव हंसावास कलां में पूर्व सरपंच दिनेश कुमार की अगुवाई में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करते हुए रोष प्रदर्शन किया.

किसानों ने मांग की है कि पोर्टल की बजाय स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए. साथ ही समाधान नहीं होने पर रोड जाम की भी चेतावनी दी. इसी दौरान बाढड़ा से भाजपा विधायक उमेद पातुवास धरनास्थल पर पहुंचकर किसानों से बातचीत की. उन्होंने किसानों के साथ प्रभावित फसलों का निरीक्षण भी किया. विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों से बात कर किसानों का धरना स्थगित करवाया. विधासयक ने किसानों से कहा कि वे हमेशा से किसानों के साथ खड़े रहे हैं और किसानों के हकों के लिए सरकार के समक्ष अड़ जाएंगे. अगर फिर भी कहीं दिक्कत आई तो वे स्वयं किसानों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: कानूनी झंझटों से छुटकारा! राष्ट्रीय लोक अदालत में आज निपटेंगे पुराने मुकदमे

विधायक ने कहा कि ओलावृष्टि से फसलों में जो नुकसान हुआ है, वह किसानों का नहीं सरकार का नुकसान है. किसानों के दाने-दाने के नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम से बात कर पोर्टल को खुलवा दिया गया है. किसान ने अपने खेत में जो भी फसल लगा रखी है और नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी. 

Input: Pushpender Kumar

Read More
{}{}