Haryana Farmers Protest: किसानों के नेता लंबे समय से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी समेत कई मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. बुधवार को केंद्र और किसानों की 7वें राउंड की बैठक में पंजाब वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने किसानों पर किसी भी तरह की सख्ती न करने का बयान दिया था, इसके तुरंत बाद संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेता सरवन सिंह पंढेर और अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल को मोहाली पुलिस ने बुधवार को डिटेन कर लिया. यह घटना तब हुई जब दोनों नेता अपने समर्थकों के साथ शंभू और खनौरी मोर्च पर लौट रहे थे.
सरवन सिंह पंढेर को जेल में भेजा जाएगा जबकि जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. अनशन के कारण उनकी सेहत काफी खराब हो गई है. पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों मोर्चों को आज रात तक हटा दिया जाएगा. पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों के टैंट, मंच, पोस्टर और हॉर्डिंग को हटाना शुरू कर दिया है.
बता दें कि किसान नेता लंबे समय से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है. पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं को डिटेन करने के बाद बाकी किसानों को हटाने की तैयारी तेज कर दी है.
वहीं गिरफ्तार करने के विरोध में भाकियू शाहिद भगत सिंह के नेताओं ने सभी किसानों से आंदोलन पर पहुंचने की अपील की है. इसके बाद ही शंभू बॉर्डर पर भारी फोर्स की तैनाती की गई है, पंजाब की तरफ भारी मात्रा में पुलिस पहुंची और हरियाणा में भी फोर्स ने मोर्चा संभाला हुआ है. मीडिया को आगे जाने की अनुमति नही और साथ ही शंभू और खनौरी बॉर्डर के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा की बंद कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: हिरासत में जगजीत डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर, 4 मई को फिर होगी बैठक
पिछले एक साल से नेशनल हाईवे बंद है, जो किसानों के धरने के कारण हुआ है. आज सुबह से ही पुलिस ने भारी बल तैनात किया था सरकार का लक्ष्य हर हाल में शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों को हटाकर हाईवे को खोलना है, पिछले साल से यह रास्ता बंद है.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हमें डर है कि सरकार कुछ कर सकती है. इसलिए हमने सैकड़ों किसानों से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने के लिए कहा है. यह स्पष्ट है कि सरकार और पुलिस की रणनीति किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की है.