Karnal News: करनाल जिले के जटपुरा गांव में शनिवार को दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जबरदस्त विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से एक-दूसरे पर ईंट और पत्थर चलने लगे. मौके पर माहौल बिगड़ता देख जब पुलिस की टीम पहुंची, तो हालात और भी तनावपूर्ण हो गया. स्थिति को कंट्रोल करने पहुंची पुलिस टीम पर भी गांव वालों ने पथराव कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. इस घटना में पुलिस की एक गाड़ी के शीशे भी टूट गए. स्थिति को संभालने के लिए सदर थाना और CIA की टीमें मौके पर पहुंचीं. उनकी मौजूदगी में दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर भेजा गया.
गांव में तैनात हुआ पुलिस बल
सदर थाना प्रभारी तरसेम चंद ने बताया कि मामला दोनों पक्षों की आपसी रंजिश से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि पथराव में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल किसी भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन पूरे घटनाक्रम की पुलिस द्वारा गहराई से जांच की जा रही है. वहीं गांव के ही एक निवासी अजमेर सिंह ने बताया कि यह विवाद नया नहीं है. इससे पहले भी दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पथराव कर चुके हैं.
पुलिस कर रही निगरानी
स्थानीय लोग इस झगड़े से परेशान हैं क्योंकि यह कभी भी अचानक शुरू हो सकता है और राहगीरों की सुरक्षा पर खतरा बना रहता है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा हिंसा न हो. DSP हेडक्वार्टर और CIA की टीमें लगातार मौके पर मौजूद रहकर स्थिति की निगरानी कर रही हैं.
Input- KAMARJEET SINGH