Panchkula News: पंचकूला के सेक्टर 25 के एक मकान में गैस लीक होने का मामले का सामने आया, जिससे आग लगने से दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. आग ने झुलसे दोनों बच्चों को पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चों के माता-पिता काम पर गए हुए थे और दो बच्चे घर पर अकेले थे. एक बच्चे का नाम प्रिंस की उम्र साढ़े 11 साल और एक बच्ची प्रियांक की उम्र साढ़े 4 साल बताई जा रही है. गैस लीक होने के चलते आग लग गई और इस आग की चपेट में आने से दो बच्चे झुलस गए. जिनका इलाज पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं सेक्टर 25 की चौंकी इंचार्ज सुनीता चोकन भी मौके पर पहुंचीं और मामले में आगामी जांच की जा रही है.
चश्मदीद ने बताया कि वो पास के मकान में मजदूरी का काम कर रहा था, जिसने चिल्लाते हुए बच्चों की आवाज सुनी और देखा कि अंदर आग लगी हुई थी. उसने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि बच्चों के माता पिता अपने काम पर गए हुए थे. बच्चे के पिता कमल भंडारी जो कि एक कुक का काम करते हैं और माता अमृता भंडारी हैं. बच्चे घर पर अकेले थे. बच्चों को तुरंत पहले सेक्टर 26 की डिस्पेंसरी में ले जाया गया, जहां से उन्हें सेक्टर-6 अस्पताल रेफर कर दिया गया. बच्चों का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें: ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से 2 महिलाओं की मौत, अन्य मजदूरों ने भागकर बचाई जान
माता पिता ने बताया कि हो सकता है कि बच्चे खाना बना रहे हो या बनाते हुए गैस बंद न किया हो तब ऐसा हुआ हो. बाकी पुलिस इस मामले की पूरी गहनता से जांच चल रही है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे.
Input: Divya Rani