trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02740103
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: अंबाला 2 महिलाओं ने की चोरी, ज्वेलरी शॉप्स से सोने की चेन और अंगूठियां गायब

Haryana Gold Theft: हरियाणा के अंबाला से एक चोरी का मामला सामने आया है, जहां 2 ज्वेलरी की दुकान में सोनी की चोरी को अंजाम दिया गया है. दुकान से महिलाओं ने सोने की चेन और अंगूठियां गायब की है.

Advertisement
Haryana News: अंबाला 2 महिलाओं ने की चोरी, ज्वेलरी शॉप्स से सोने की चेन और अंगूठियां गायब
Zee Media Bureau|Updated: May 02, 2025, 09:28 PM IST
Share

Ambala News: अंबाला से एक मामला सामने आया है , जहां 2 ज्वेलरी की दुकानों से सोने की चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. यहां महिलाओं ने बहुत ही चालाकी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दोनों मामलों में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिला ने चेन की की चोरी
पहली घटना अंबाला छावनी क्षेत्र की है, जहां सदर बाजार स्थित एक ज्वेलरी की दुकान पर 2 महिलाएं और 1 पुरुष ग्राहक बनकर पहुंचे. उन्होंने दुकानदार से सोने की चेन दिखाने को कहा और बातचीत के दौरान कर्मचारियों को उलझा दिया. इस बीच, मौका पाकर एक महिला ने करीब सवा छह तोले वजनी सोने की चेन चुपके से चुरा ली और सभी आरोपी दुकान से निकल गए. जब स्टॉक चेक किया गया, तो एक चेन कम पाई गई. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चोरी की पुष्टि हुई.

ये भी पढ़ें- जलभराव और कूड़े पर सख्ती, नोएडा प्राधिकरण ने लगाया 3 एजेंसियों पर तगड़ा जुर्माना

ऐसे चोरी को दिया अंजाम
वहीं दूसरी घटना नारायणगढ़ कस्बे की है, जहां मुख्य बाजार में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में एक महिला ग्राहक बनकर आई और सोने की अंगूठियां देखने लगी. दुकानदार के अनुसार, महिला ने अंगूठियों की कई ट्रे मंगवाई और कुछ का वजन भी कराया. इसी दौरान उसने अपनी आस्तीन में छिपाकर लाई नकली अंगूठी असली ट्रे में रख दी और असली अंगूठी गायब कर दी. उसने 2 अंगूठियों की जगह नकली अंगूठियां रख दीं और सोने की असली अंगूठियां पहनकर दुकान से बाहर निकल गई.दुकानदार ने जब ट्रे की जांच की तो पता चला की चोरी हुई है . फिर कर्मचारी को महिला के पीछे भेजा गया. उसे अंबाला चौक पर पकड़ भी लिया गया, लेकिन वहां खड़ी एक कार में बैठे लोगों ने कथित रूप से हथियार दिखाकर उसे छुड़ा लिया और महिला फरार हो गई. दोनों ही घटनाएं दुकान में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई हैं. 

Input- AMAN.KAPOOR

Read More
{}{}