trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02748639
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: हरियाणा CM ने अपने सभी राजकीय कार्यक्रम किए स्थगित, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द

Nayab Singh Saini: हरियाणा की सरकार ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.  साथ ही हरियाणा के सीएम सैनी से अपन सभी प्रस्तावित राजकीय कार्यक्रम स्थगित कर दिए है.

Advertisement
Haryana News: हरियाणा CM ने अपने सभी राजकीय कार्यक्रम किए स्थगित, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द
Akanchha Singh|Updated: May 08, 2025, 06:23 PM IST
Share

Chandigarh News: चंडीगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा सरकार ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस समय राज्य में मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी प्रस्तावित राजकीय कार्यक्रम स्थगित कर दिए है.  वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने लिया निर्णय लिया है. करनाल के सालवन सहित अन्य जगहों पर प्रस्तावित कार्यक्रम भी किये स्थगित. 

सभी छुट्टियां रद्द
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राज्य के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. स्वास्थ्य महानिदेशक द्वारा 8 मई को इसकी जानकारी दी गई.  निर्देशों में कहा गया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और सभी 24 घंटे ड्यूटी के लिए तैयार रहें. वहीं गुरुग्राम की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अलका सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और इमरजेंसी प्रबंधन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए, खासकर ऑक्सीजन, आपातकालीन दवाओं और जरूरी मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया.

ये भी पढ़ें- दिनेश शर्मा अमर रहें... गर्व के साथ शहीद जवान को दी गई अंतिम विदाई

हिसार की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने जानकारी दी कि छुट्टी केवल स्वास्थ्य महानिदेशक की अनुमति से ही दी जा सकेगी. इसके अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ समन्वय कर प्राइवेट अस्पतालों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा जा रहा है. राज्य सरकार का यह कदम संभावित आपात स्थिति के दौरान मेडिकल सेवाओं को पूरी क्षमता से बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है

Read More
{}{}