Haryana News: हरियाणा सरकार ने फिर से 7 साल बाद पुरानी क्लर्क भर्ती प्रक्रिया को खोलने का फैसला लिया है. कार्मिक विभाग ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) से क्लर्क भर्ती 5/2019 के तहत खाली पदों की रिपोर्ट मांगी है. इसको लेकर एक विवाद चल रहा था, जिसके कारण पहले ही नियुक्त 900 क्लर्कों की नियुक्ति को संशोधित किया गया था.
इस समय हुई थी गड़बड़ी
दरअसल, 2022 में क्लर्क भर्ती में पूछे गए सवालों में गड़बड़ी पाई गई थी. HSSC ने 2019 में 4798 क्लर्कों के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों ने सवालों में गड़बड़ी को लेकर आपत्ति जताई थी. इस गड़बड़ी के बाद, HSSC ने 900 क्लर्कों की नियुक्ति पर सवाल उठाया और इन 900 की नियुक्ति को नए सिरे से करने का निर्णय लिया. इसके बाद, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 2019 में घोषित क्लर्क भर्ती के परिणाम को संशोधित किया. सितंबर 2020 में आयोग ने पहले से चयनित सभी क्लर्कों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी. संबंधित विभागों को पत्र लिखकर उन्हें नियुक्ति समाप्त करने का आदेश भी दिया.
विवाद क्या था?
बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में पेपर के 2 सेट थे— सेट A और सेट C. इन दोनों सेटों के कुछ सवालों में समानता पाई गई, जिससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं सेट सी के उत्तरों को सेट ए के उत्तर के रूप में सही बताया गया, जिससे कई उम्मीदवारों को गलत नंबर मिले, जिसके कारण वह भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए. इसके बाद यह मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच गया. अदालत ने इन 3 सवालों को सही मानते हुए आयोग को संशोधित परिणाम जारी करने का आदेश दिया. 2022 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद, संशोधित परिणाम जारी किया गया, जिसमें कई अभ्यर्थियों के अंक बढ़े, जबकि कुछ के अंक घट भी गए.
ये भी पढ़ें- Delhi: CM रेखा गुप्ता का बड़ा कदम, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट्स का होगा विस्तार
इसके अलावा एक चिंता यह थी कि आयोग ने 21 मई से 6 जून तक कुल 24,097 अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया था, लेकिन 13,168 अभ्यर्थी ही जांच के लिए पहुंचे था. लगभग 11,000 अभ्यर्थी जांच के लिए नहीं पहुंचे, जिनमें 900 से ज्यादा ऐसे थे जो पहले से चुने गए थे. ऐसे में फर्जीवाड़े के संकेत मिले हैं, क्योंकि बहुत से अभ्यर्थी झूठे दस्तावेजों के आधार पर आर्थिक और सामाजिक वर्ग के अंक हासिल कर चुके थे.
क्या आगे की प्रक्रिया
अब, हरियाणा सरकार ने फिर से क्लर्क भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की घोषणा कर दी है. HSSC से संबंधित खाली पदों की रिपोर्ट मांगी गई है और भर्ती प्रक्रिया के लिए नए सिरे से कदम उठाए जाएंगे. अब हरियाणा सरकार और एचएसएससी ने यह सुनिश्चित किया है कि आगामी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष होगी.