Haryana Budget for public transport: हरियाणा में अब मेट्रो विस्तार की तैयारी है. सीएम नायब सिंह सैनी ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए बताया कि गुरुग्राम में मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रोलाइन का निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना पर 5453 करोड़ रुपये लागत आएगी. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के बाटा चौक से गुरुग्राम के सेक्टर 56 तक इंटरसिटी मेट्रो चलाई जाएगी. इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए 500 नॉन एसी बसें और 375 ई-बसों की खरीद की जाएगी.
सीएम ने कहा कि सभी दिव्यांग व्यक्तियों को मुफ्त बस यात्रा प्रदान की जाएगी. अगले 5 वर्षों में अपने कुल बेड़े में 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. बसों व बस अड्डों की सफाई के लिए मशीनों की व्यवस्था की जाएगी. बसों को ट्रैक करने के लिए उन्हें जीपीएस से लैस किया जाएगा. इसके अलावा पीपीपी मोड पर मोटर व्हीकल की फिटनेस के लिए ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.
Haryana Budget: MBBS की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खुशखबरी, मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी 300 सीटें
Haryana Budget : धान की खेती छोड़ने वाले किसानों को सरकार देगी प्रति एकड़ 8 हजार रुपये
गुरुग्राम समेत कई प्राधिकरण को विकास के लिए मिलेंगे 3600 करोड़
नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग अब गांवों में भी नियोजित विकास सुनिश्चित करेगा. इसके तहत पहले चरण में 21 गांवों में महाग्राम-महायोजना के तहत डेवलपमेंट प्लान बनाया जाएगा. सीएम ने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला व हिसार के विकास प्राधिकरणों को विकास कार्यों के लिए ईडीसी (एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्ज) से 3000 करोड़ और आईडीसी से 600 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
राखीगढ़ी में लगेगा हरवर्ष मेला
सीएम ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी कई अहम घोषणाएं की. हरियाणा सरकार ने कहा कि फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला साल में दो बार आयोजित किया जाएगा. भिवानी के लोहारू फोर्ट को पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा. केंद्र सरकार की मदद से यादवेंद्र गार्डन, पिंजौर व टिक्कर ताल मोरनी को पुनः विकसित किया जाएगा. इतिहास को समेटे राखीगढ़ी को विश्वस्तरीय पुरातात्विक स्थल के रूप में विकसित किए जाने के साथ यहां वार्षिक स्तर पर मेले का आयोजन किया जाएगा.