Haryana News: हरियाणा सरकार ने हाल के साल में साइबर अपराध पर कंट्रोल पाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनके परिणामस्वरूप न केवल अपराधियों की धरपकड़ में बढ़ोतरी हुई है, बल्कि आर्थिक नुकसान की भरपाई में भी रगति हुई है. राज्य की अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) डॉ. सुमिता मिश्रा ने जानकारी दी कि प्रदेश में पहले से ही 29 साइबर थाना सक्रिय हैं और 3 नए थानों की स्थापना की प्रक्रिया जारी है. ये थाने सोनीपत के पूर्वी और गोहाना क्षेत्र तथा बहादुरगढ़, झज्जर में शुरू किए जाएंगे.
डॉ. मिश्रा ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी की शिकायतों के लिए 1930 हेल्पलाइन पर लोगों की भागीदारी लगातार बढ़ती जा रही है. वर्ष 2022 में जहां 1.45 लाख कॉल दर्ज हुई थीं, वहीं 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 7.25 लाख पहुंच गया. इसी तरह शिकायतों की संख्या भी वर्ष 2022 में 66,784 से बढ़कर 2024 में 1.30 लाख तक पहुंच गई है. साल 2025 के पहले 3 महीनों में ही 33,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं. साइबर अपराध के मामलों में की गई गिरफ्तारी के आंकड़े भी अच्छे हैं. वर्ष 2023 में 1,909 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था, वहीं 2024 में यह संख्या 5,156 तक पहुंच गई. वर्ष 2025 के केवल पहले 3 महीनों में 1,900 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, यानी हर 21 गिरफ्तारियां की जा रही हैं.
वित्तीय रिकवरी के मोर्चे पर भी हरियाणा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 2024 में 268.40 करोड़ रुपये की राशि अपराधियों से जब्त की गई, जो कि 2023 में पकड़े गए 76.85 करोड़ रुपये की तुलना में 3 गुना से ज्यादा है. वहीं, 2025 के पहले 3 महीनों में 34.73 करोड़ रुपये की वसूली की गई है. राज्य सरकार ने साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए तकनीकी उपाय भी अपनाए हैं. 2024 में 2.83 लाख से ज्यादा बैंक खातों और 1.24 लाख मोबाइल नंबरों को ब्लॉक किया गया. 2025 में भी बड़ी संख्या में फर्जी IMEI और मोबाइल नंबर ब्लॉक किए जा रहे हैं.
साइबर अपराध से निपटने के लिए केवल कार्रवाई ही नहीं, बल्कि जागरूकता भी सरकार की पहली प्राथमिकता है. साल 2024 में 47 लाख से अधिक लोगों को साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई. इस अभियान को 2025 में भी जारी रखा गया है और पहले तिमाही में 1 लाख से अधिक लोग इससे लाभा मिल चुका है. डॉ. सुमिता मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की तुरंत सूचना 1930 हेल्पलाइन नंबर पर दें और सतर्कता बरतें. उनका कहना है कि हरियाणा साइबरस्पेस को सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
Input- VIJAY RANA