trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02671471
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana Budget 2025: महिलाओं ने उठाए अहम मुद्दे, सरकार से प्रदूषण, स्वास्थ्य और रोजगार में सुधार की अपील

Haryana Budget: हरियाणा सरकार आगामी बजट के लिए अलग-अलग वर्गों से उनका सुझाव ले रही है. वहीं फरीदाबाद की महिलाओं ने इस बार के बजट से काफी उम्मीदें जताईं है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में पिछले बजट की तरह इस बार भी सरकार से कुछ अहम कदम उठाने की उम्मीद जताई.

Advertisement
faridabadwomen
faridabadwomen
Zee Media Bureau|Updated: Mar 06, 2025, 04:33 PM IST
Share

Ballabgarh News: हरियाणा सरकार आगामी बजट के लिए अलग-अलग वर्गों से उनका सुझाव ले रही है. उद्योग जगत से लेकर दूसरे क्षेत्रों के लोगों और नेताओं से मशविरा किया जा रहा है. वहीं जब जी मीडिया ने फरीदाबाद की महिलाओं से बातचीत किया. साथ ही यह जानने की कोशिश की कि वे आगामी बजट से क्या उम्मीद करती हैं.

महिला सशक्तिकरण की दिशा में हो काम
फरीदाबाद की महिलाओं ने इस बार के बजट से काफी उम्मीदें जताईं है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में पिछले बजट की तरह इस बार भी सरकार से कुछ अहम कदम उठाने की आशा व्यक्त की. पिछले साल महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार ने कई करोड़ रुपये दिए थे. इस बार भी महिलाओं को इसकी उम्मीद है. एक महिला ने जी मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव के दौरान सरकार ने घोषणा की थी कि राज्य की महिलाओं को ₹2100 दिए जाएंगे. हालांकि उनका कहना था कि यह अच्छा कदम है, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को अगर रोजगार मुहैया कराया जाए तो यह ज्यादा प्रभावी होगा, जिससे वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें.

ये भी पढ़ें- अंबाला में EVM सुरक्षा पर सवाल, CCTV कैमरे की खराबी के कारण बढ़ा तनाव

बजट में इन मुद्दों पर भी हो काम 
महिलाओं ने दूसरे मुद्दों पर भी अपनी राय व्यक्त की जैसे कि शहर में प्रदूषण कम करने, महिला सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में एक और सरकारी अस्पताल की जरूरत है और सड़कें तो बन गई हैं, लेकिन शाम के समय इन सड़कों पर अंधेरा रहता है, जिससे सुरक्षित यात्रा में मुश्किलें आती हैं. महिलाओं ने महंगाई में राहत की भी मांग की और विशेष रूप से कामकाजी महिलाओं ने टैक्स में कटौती की उम्मीद जताई. उनका कहना था कि वे जो टैक्स सरकार को देती हैं, उसके बदले उन्हें उतनी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. इसके अलावा उन्होंने सरकार से यह भी अनुरोध किया कि शहर में और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं ताकि कामकाजी महिलाएं दूसरे राज्यों में न जाएं.

Input- Amit Chaudhary

Read More
{}{}