Gurugram News: गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम (MCG) जल्द ही डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के लिए नई एजेंसी नियुक्त करेगा. अधिकारियों ने बताया कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन न होने के कारण सेक्टरों से लेकर कॉलोनियों तक की सड़कों पर कूड़े के ढेर बदहाली की गवाही दे रहे हैं. ऐसे में निगम ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का काम नई एजेंसी को सौंपने की योजना तैयार की है.
अधिकारियों ने बताया कि दो महीने बाद जून में निजी एजेंसियों से ठेका लेने के लिए आवेदन मांगे जाएंगे और एमसीजी द्वारा सफाई के लिए नए टेंडर आवंटित करने की तैयारी चल रही है. मौजूदा एजेंसी का परमिट जून में समाप्त हो जाएगा.
नगर निगम सूत्रों ने बताया कि कूड़ा उठाने और डंपिंग का काम एक ही एजेंसी को सौंपने की योजना है. योजना के तहत एजेंसी को यह काम सात साल के लिए सौंपा जाएगा. निगम ने कूड़ा उठाने वाली एजेंसी इकोग्रीन कंपनी का ठेका पहले ही रद्द कर दिया था और विमलराज एजेंसी को शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के लिए नियुक्त किया था. एजेंसी ने पिछले साल डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का काम अपने हाथ में लिया था.
ये भी पढ़ें: EID 2025: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी ईद की छुट्टी, सरकार ने किया ऐलान
इस बीच, पुराने और नए गुरुग्राम में बस स्टैंड रोड, संजय ग्राम रोड, शीतल माता रोड, सराय गांव, न्यू कॉलोनी, सेक्टर-5, 31, 40, 55, 44, विष्णु गार्डन, पालम विहार, धर्म कॉलोनी, भीम नगर, गांधी नगर समेत कई जगहों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं.
नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार ने बताया कि कूड़ा उठाने की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नए टेंडर के आवंटन की प्रक्रिया चल रही है. पुरानी एजेंसी जून तक काम करेगी. जल्द ही नई एजेंसी नियुक्त की जाएगी.