Yamunanagar News: हरियाणा के यमुनानगर के ससौली रोड स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को फर्जी तरीके से चलाए जा रहे क्लीनिक पर छापा मारकर भंडाफोड़ किया. इस कार्रवाई में मौके से भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां बरामद की गईं, साथ ही मरीजों को ग्लूकोज चढ़ाने की प्रक्रिया भी चलती पाई गई. क्लीनिक संचालक के पास वैध डॉक्टरी डिग्री नहीं थी, जिसके चलते उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉ. विपिन गोंडवाल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त क्लीनिक में अनाधिकृत रूप से चिकित्सा कार्य किया जा रहा है. सूचना के आधार पर जब टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो डॉक्टर के पास केवल आयुर्वेद की डिग्री पाई गई, जबकि वह अंग्रेजी दवाइयों का प्रयोग कर मरीजों का इलाज कर रहा था.
डॉ. गोंडवाल ने बताया, मौके पर एमपीटी टिक की बात सामने आई थी, लेकिन जांच के दौरान ऐसा कुछ नहीं मिला. हालांकि, डॉक्टर के पास जो डिग्री थी, वह केवल आयुर्वेद की थी, जबकि क्लीनिक में आधुनिक अंग्रेजी चिकित्सा पद्धति अपनाई जा रही थी. यह नियमों का उल्लंघन है.
ये भी पढ़ें: नंगल डैम बैराज पर ताला और BBMB अधिकारी को रोका, भगवंत मान बोले- नहीं मिलेगा पानी
स्वास्थ्य विभाग ने मौके से कई प्रकार की अंग्रेजी दवाइयां बरामद की हैं, जिनमें से कुछ प्रतिबंधित व विशेष चिकित्सकीय अनुज्ञा के बिना वितरित नहीं की जा सकतीं। साथ ही, वहां ग्लूकोज चढ़ाने की गतिविधि भी संचालित हो रही थी, जो बिना एलोपैथिक योग्यता के गैरकानूनी है.
स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आवश्यक कार्रवाई की सिफारिश की है. क्लीनिक से दवाओं के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के परिणाम आने के बाद कानूनी कार्रवाई और तेज की जाएगी.
Input: KULWANT SINGH