Mahendragarh News: कनीना मे हरियाणा की स्वस्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने आज अटेली हलके को 639.21 लाख रुपये की 70 अलग-अलग प्रकार की परियोजनाओं की सौगात दी. स्वास्थ्य मंत्री ने कनीना के प्रशासनिक भवन के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में 394 लाख रुपये के उद्घाटन तथा 240 लाख रुपये के शिलान्यास किए. इसके अलावा उन्होंने जिला रेडक्रॉस तथा एलिम्को के सहयोग से 38 दिव्यांगों को 4.62 लाख के इलेक्ट्रिक तिपहिया साइकिल तथा अन्य सहायक उपकरण भी वितरित किए.
इतने लाख रुपये की दी सौगात
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने गुरुवार को अटेली क्षेत्र को 639.21 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 70 अलग-अलग परियोजनाओं की सौगात दी. कनीना के प्रशासनिक भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने 394 लाख रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जबकि 240 लाख रुपये की नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अलावा, मंत्री ने जिला रेडक्रॉस और ऐलिम्को के सहयोग से 38 दिव्यांगजनों को 4.62 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक तिपहिया साइकिलें और अन्य सहायक उपकरण भी दिए.
स्वास्थय सेवा हो रहे बड़े सुधार
वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े सुधार कर रही है. उनका कहना था कि सरकार का लक्ष्य है कि नागरिक अस्पतालों में प्राथमिक से लेकर उन्नत चिकित्सा सेवाएं आमजन को आसानी से उपलब्ध हों. उन्होंने यह भी कहा कि अटेली क्षेत्र के लिए जो कार्य शुरू किए गए हैं. वह केवल एक झलक हैं. साथ ही पूरी तस्वीर तो आने वाले साढ़े चार साल में सामने आएगी, जब क्षेत्र में और तेजी से विकास कार्य होंगे.
ये भी पढ़ें- प्रवेश वर्मा का AAP पर आरोप, बोले- हार के बाद दिल्ली में जल संकट पैदा करना चाहते हैं
उन्होंने यह भी बताया कि नारनौल के नागरिक अस्पताल में हाल ही में 1 करोड़ रुपये की लागत से ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन लगाई गई है, जिससे अब डेंगू जैसे रोगों के इलाज में प्लेटलेट्स और फ्रेश फ्रोजन प्लाजमा जैसी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी.
Input- Pradeep Sharma