Hisar Blackout: भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम 5 बजे सीजफायर समझौते लागू हुआ, लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही सीमा से सटे इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन उड़ने और गोलीबारी की खबरें सामने आई. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा प्रशासन ने अंबाला, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और चंडीगढ़ जैसे संवेदनशील जिलों में सुरक्षा के लिहाज से पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया.
फतेहाबाद में अंधेरा
सिरसा के रनियां क्षेत्र में पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई. वहीं, फतेहाबाद में भी नगर परिषद ने पूरे शहर की लाइटें बंद करवा दी गई. नगर परिषद के कर्मचारी दुकानों के बाहर लगे ग्लो साइन बोर्ड और स्ट्रीट लाइट्स को बंद करवाते हुए नजर आए.
अंबाला में डीसी की अपील
अंबाला में उपायुक्त कार्यालय ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों के अंदर रहें और किसी भी तरह की रोशनी न जलाएं. प्रशासन ने लोगों से संयम और सहयोग बनाए रखने का अनुरोध किया है. हिसार उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि आज रात हिसार में सुरक्षा के मद्देनजर पूर्ण ब्लैकआउट रहेगा. लोगों से अपील है कि घबराएं नहीं और केवल रोशनी वाले सभी उपकरण बंद रखें. एसी, पंखे और कूलर जैसे उपकरण चलाए जा सकते हैं, बशर्ते रोशनी न हो.