trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02683932
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Hisar Airport: हिसार एयरपोर्ट से मिलेगी जयपुर-जम्मू समेत इन 5 जगहों की डायरेक्ट फ्लाइट

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर वित्त मंत्री सोमवार को राज्य का बजट पेश किया. इस बजट में महिलाओं, कृषि, खिलाड़ियों समेत कई विशेष प्रवाधानों को मंजूरी दी गई. इस बीच हिसार एयरपोर्ट के लिए खास प्रवाधान रखे गए.

Advertisement
Hisar Airport: हिसार एयरपोर्ट से मिलेगी जयपुर-जम्मू समेत इन 5 जगहों की डायरेक्ट फ्लाइट
Renu Akarniya|Updated: Mar 17, 2025, 05:32 PM IST
Share

Haryana Budget 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर वित्त मंत्री सोमवार को राज्य का बजट पेश किया. इस बजट में महिलाओं, कृषि, खिलाड़ियों समेत कई विशेष प्रवाधानों को मंजूरी दी गई. इस बीच हिसार एयरपोर्ट के लिए खास प्रवाधान रखे गए. यहां से मुख्य शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की जाएगी. 

हिसार एयरपोर्ट पर एयर कार्गो गोदाम
सीएम ने बजट की घोषणा करते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट में एयर कार्गो के लिए एक गोदाम की स्थापना की जाएगी, जो निर्यात को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है. यह गोदाम 2025-26 तक 3 लाख मीट्रिक टन क्षमता का होगा. 

अयोध्या, जयपुर समेत 5 मुख्य शहरों के लिए फ्लाइट
मुख्यमंत्री ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट को 13 मार्च को लाइसेंस मिल गया है. यहां से अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जम्मू के लिए हवाई सेवा जल्द शुरू होगी. 

औद्योगिक विकास और हेलिपोर्ट
हिसार में 2988 एकड़ जमीन में औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी, जबकि गुरुग्राम में 16 एकड़ जमीन पर हेलिपोर्ट बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 

पायलट प्रशिक्षण में सुधार
पायलट प्रशिक्षण के लिए 10 सिंगल इंजन और 2 डबल इंजन ट्रेनिंग वाले जहाज खरीदे जाएंगे, जिससे ट्रेनिंग पीरियड को 3-4 साल से घटाकर 1 साल किया जाएगा. 

मनेठी गांव में उपयॉर्ड का प्रस्ताव
रेवाड़ी के मनेठी गांव में मार्केट कमेटी द्वारा एक उपयॉर्ड बनाने का प्रस्ताव भी बजट में शामिल किया गया है. यह क्षेत्रीय विकास में सहायक होगा. दक्षिण हरियाणा में सहकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी आधुनिक सरसों तेल मिल और कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी के तेल की मिल की स्थापना PPP मोड के तहत की जाएगी. 

Read More
{}{}