trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02635721
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: BJP अध्यक्ष और सिंगर पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला समेत 6 पर हनी ट्रेप का केस दर्ज, 2 गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और हरियाणी सिंगर रॉकी मित्तल पर हिमाचल में गैंगरैप का आरोप लगाने वाली महिला समेत पांच लोगों को हनी ट्रैप के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

Advertisement
Haryana News: BJP अध्यक्ष और सिंगर पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला समेत 6 पर हनी ट्रेप का केस दर्ज, 2 गिरफ्तार
Zee News Desk|Updated: Feb 07, 2025, 01:32 PM IST
Share

Haryana News: हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और हरियाणी सिंगर रॉकी मित्तल पर हिमाचल में गैंगरैप का आरोप लगाने वाली महिला समेत पांच लोगों को हनी ट्रैप के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

सिंगर रॉकी मित्तल की शियाकत पर पुलिस ने एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और दो दिन की रिमांड हासिल की. हिमाचल पुलिस ने गैंगरेप का केस को खारिज किया. उन्होंने कहा कि मोहनलाल बड़ौली और हरियाणी सिंगर रॉकी मित्तल पर रेप का आरोप लगाकर ब्लैक मेल और पैसों की डिमांड की जा रही थी. 

इसको लेकर रॉकी मित्तल ने कहा कि हिमाचल पुलिस को इस केस में कुछ नहीं मिला, जिसके बाद इसे क्लोज कर दिया गया है. साथ ही कहा कि गुरुवार को पंचकूला पुलिस ने भी सब साफ कर दिया है कि जो ब्लैकमेलिंग करने वाला प्रेमी जोड़ा है, उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दोनों के अलावा पुलिस ने इनके चार साथियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. 

ये भी पढ़ें: Haryana News: कुरुक्षेत्र में छत पर काम करते समय करंट लगने से मजदूर की मौत, हादसा CCTV में कैद

उन्होंने कहा कि आरोपी और उसकी साथी जिसको वह अपनी बीवी बताता था, इन दोनों द्वारा ब्लैकमेलिंग का काम किया जाता था. यह जांच का विषय है कि उनके द्वारा ऐसे और कितने लोगों को ब्लैकमेल किए गए होंगे, इसकी भी जांच पुलिस को करनी चाहिए. 

रॉकी मित्तल ने भाजपा के कुछ नेताओं पर निशाना साधा और आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा के जो नेता इनकी फंडिंग कर रहे थे, उन तक भी पुलिस की जांच पहुंचनी चाहिए और पार्टी को ऐसे नेताओं को बाहर कर देना चाहिए. 

पंचकूला में हनी ट्रैप केस दर्ज किए जाने के बारे में जानकारी देते हुए सिंगर रॉकी मित्तल ने बताया कि वह 5-6 महीने से इस मामले को उजागर कर रहे थे. उनके द्वारा दिए गए सबूतों के आधार पर ही पंचकूला पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया और 12 घंटे के अंदर-अंदर गिरफ्तारियां भी की हैं. 

Read More
{}{}