Haryana News: नूंह जिले के नंगली गांव के बीपीएल परिवार की महिलाएं अपनी नाराजगी जताते हुए डीसी कार्यालय पहुंचीं. उनका कहना है कि उनके नाम बीपीएल सूची में होने के बावजूद उन्हें बीपीएल प्लॉट नहीं दिए जा रहे हैं, जबकि जिन लोगों के पास संपत्ति है, उन्हें प्लॉट दिए जा रहे हैं. महिलाएं आरोप लगा रही हैं कि सरपंच और चौकीदार द्वारा गलत तरीके से फोटो खींचे गए हैं और बीपीएल लॉट में अनियमितता बरती जा रही है. वहीं बीपीएल परिवार की महिलाएं डीसी से न्याय की मांग कर रही हैं.
प्लाटों में बड़े पैमाने पर होती है हेरा फेरी
आपको बता दे की हरियाणा सरकार द्वारा गरीब परिवारों को सरकार के द्वारा बीपीएल प्लॉट दिए जाते हैं. इन्हीं प्लाटों में हेरा फेरी भी बड़े पैमाने पर होती है. नूंह जिले के नंगली गांव से संबंध रखने वाली सैकड़ों की संख्या में महिलाएं डीसी दरबार में पहुंची. जहां उन्होंने बताया कि गांव में बीपीएल के लिए प्लॉट काटे जा रहे हैं और उन लोगों के फोटो भी किया जा रहे हैं जिन लोगों को बीपीएल प्लाट दिए जाने है.
ये भी पढ़ें: Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में कोरोना से एक और मौत, 480 के पार एक्टिव केस
प्लाट उनको मिले जो इसके हकदार है
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को प्लॉट दिए गए हैं जिनके घरों में सभी सामान उपलब्ध है और साथ में उनके पास किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है वही जो गरीब बीपीएल परिवार में नाम है. सैकड़ों की संख्या में महिलाएं डीसी के पास पहुंची और कहा कि उन ही लोगों को बीपीएल के प्लाट दिए जाने चाहिए, जिसके वह हकदार हैं.