YamunaNagar News: हरियाणा के यमुनानगर में स्थित अरण्य संघ राम बौद्धविहार में भारत की पहली फॉरेस्ट मॉनेस्ट्री का उद्घाटन हाल ही में किया गया. यह मॉनेस्ट्री 28 एकड़ में फैली हुई है और यहां विदेशों से भी बौद्ध भिक्षु तपस्या करने के लिए आएंगे. इस आश्रम की स्थापना की शुरुआत 2016 में हुई थी, जब अन्यवरण ट्रस्ट नामक संस्था बनाई गई थी. इस संस्था के सदस्य बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए थाईलैंड में आचार्य केवली से मिले थे और अनुमति प्राप्त करने के बाद यमुनानगर में भूमि की तलाश शुरू की गई.
बौद्ध भिक्षुओं को किया गया दान
साल 2017 में फॉरेस्ट मॉनेस्ट्री का निर्माण कार्य शुरू हुआ और अब 9 सितंबर को इस मॉनेस्ट्री का औपचारिक उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के बाद, इसे बौद्ध भिक्षुओं को दान कर दिया गया. यहां पर रहने वाले भिक्षु रोजाना सुबह 8 बजे पास के गांवों में जाकर भिक्षा मांगते हैं. जो अनाज मिलता है, उसे प्राप्त कर खाना बनाते हैं. भविष्य में यहां कई कुटियां बनाई जाएंगी, जहां भिक्षु और साधु संत तपस्या कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने गुरु रविदास जयंती पर इस दिन किया अवकाश घोषित
बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए है प्रेरणा स्थल
यह फॉरेस्ट मॉनेस्ट्री विशेष रूप से इस बात के लिए उल्लेखनीय है कि यह भारत में पहली बार इस प्रकार की संरचना के रूप में अस्तित्व में आई है. इस आश्रम के संस्थापकों को उम्मीद है कि यह बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए एक प्रेरणा स्थल बनेगा. यहां आने वाले लोग भगवान बुद्ध के दिखाए गए रास्ते पर चलने, आपसी भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा प्राप्त करेंगे. यह पहल बौद्ध धर्म के महत्व को बढ़ाने और इसके माध्यम से समाज में शांति और समरसता की भावना को जागृत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है.
Input- Amit Chaubey