Haryana News: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने अपनी राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. अभय सिंह चौटाला को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है, इससे पहले, उन्होंने पार्टी में प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी निभाई थी.
अभय सिंह चौटाला बने INLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष
यह बड़ा फेरबदल दोपहर को पार्टी की संसदीय कार्य समिति की बैठक में किया गया. इस बैठक में कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया, जिसमें हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा और विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला शामिल थे. आदित्य देवीलाल चौटाला को हरियाणा संगठन में सक्रिय भूमिका दी गई है. उन्हें पूरे प्रदेश में घूमकर INLD के संगठन को मजबूत करने का कार्य सौंपा गया है.
चौधरी देवीलाल की नीतियों पर कार्य करेंगे
अभय सिंह चौटाला ने हाल ही में पार्टी की नई जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा है कि वह इसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह चौधरी देवीलाल की नीतियों के आधार पर पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे. उनके अनुसार, पार्टी के संघर्ष के साथी चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे.
पार्टी में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति
अभय सिंह चौटाला ने बताया कि पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी आरएस चौधरी को दी गई है. इसके अलावा, पार्टी में तीन नए वाइस प्रेसिडेंट भी नियुक्त किए गए हैं. यह बदलाव चंडीगढ़ MLA फ्लैट्स में इनेलो कार्यालय में कार्यसमिति की बैठक के दौरान किए गए.
राष्ट्रीय स्तर पर संगठन का निर्माण
चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि INLD को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाने के लिए दूसरे राज्यों में संगठन खड़ा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस दिशा में कार्य जारी है.
ये भी पढ़ें: खत्म होगा बिजली के तारों का जंजाल, इन लोगों को मिलेगी 78000 सब्सिडी
हरियाणा में अध्यक्ष पद की नियुक्ति
हरियाणा में रामपाल माजरा को फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में समर पाल चौधरी, मध्य प्रदेश में मोतीलाल, राजस्थान में गोधारा और पंजाब में गुरुदेव सिंह को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है,
प्रमुख महासचिव और वाइस प्रेसिडेंट्स की नियुक्ति
हरियाणा में प्रधान महासचिव की पोस्ट प्रताप गुर्जर को दी गई है. वाइस प्रेसिडेंट के रूप में राधा राणा और ओमप्रकाश वोहरा को नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही, मेवात के अध्यक्ष और रणबीर सिंह को भी वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है.