trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02651337
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: बिना पर्ची खर्ची वाली सरकार में वेवकूफ बना गया कर्मचारी, 50 हजार लेकर थमाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

Charakahi Dadri News: ज्वाइनिंग लेटर पर एक्सईएन विभाग की मोहर व हरे रंग में हस्ताक्षर था. हालांकि एक्सईएन के ऑरिजनल साइन से मेल नहीं खा रहा था. विभाग के अधिकारियों ने जब उसके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि सुनील पहले जनस्वास्थ्य विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत था और करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी रहा है.

Advertisement
Haryana News: बिना पर्ची खर्ची वाली सरकार में वेवकूफ बना गया कर्मचारी, 50 हजार लेकर थमाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर
Vipul Chaturvedi|Updated: Feb 18, 2025, 06:04 PM IST
Share

Charakhi Dadri Job Fraud: हरियाणा की नायब सरकार ने चुनाव से पहले और बाद में समय-समय पर बिना पर्ची खर्ची के युवाओं को नौकरी देने का कई बार दावा किया है, लेकिन प्रशासनिक स्तर गोलमाल बदस्तूर जारी है. जॉब के नाम पर फर्जीवाड़े का ताजा मामला चरखी दादरी से सामने आया है, जिसमें जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने 50 हजार रुपये लेकर युवक को  फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया. जॉब के नाम पर धोखाधड़ी की बात तब सामने आई, जब युवक ने एक्सईएन कायार्लय में पहुंचकर खुद की ज्वाइनिंग करवाने की बात कही. एक्सईएन लेटर देखकर चौंक गया, क्योंकि उस पर उसी का फर्जी साइन किया गया था. एक्सईएन ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है.

लेटर देखकर चौंक गए अधिकारी 
मामला सोमवार का है. दिए गए ज्वाइनिंग लेटर के मुताबिक कृष्णकांत नाम के युवक को एचकेआरएन (HKRN) के तहत डब्ल्यूपीओ पद पर 4 फरवरी को ज्वाइन करना था, लेकिन किसी कारणवश वह नहीं पहुंच पाया था. सोमवार को वह विभाग के कार्यालय पहुंचा. उसने अधिकारियों को बताया कि वह नौकरी ज्वाइन करने आया है. अधिकारियों ने जब पूछताछ शुरू की तो कृष्णकांत ने बताया कि उसने विभाग के ही सुनील नाम के कर्मचारी को 50 हजार रुपये दिए हैं, तब जाकर उसे ज्वाइनिंग लेटर दिया गया है. ज्वाइनिंग लेटर पर एक्सईएन विभाग की मोहर व हरे रंग में हस्ताक्षर था. हालांकि एक्सईएन के ऑरिजनल साइन से मेल नहीं खा रहा था. 

बतौर क्लर्क काम कर चुका का आरोपी 
अधिकारियों के पूछने पर कृष्णकांत ने अपने मोबाइल में सुनील नाम के युवक का आई कार्ड दिखाते हुए कहा कि उसी ने लेटर देकर भेजा है. विभाग के अधिकारियों ने जब उसके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि सुनील पहले जनस्वास्थ्य विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत था और करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी रहा है. 

लेटर पर एक्सईएन का फर्जी साइन 
जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन सोहनलाल ने बताया कि सोमवार को रेवाड़ी जिले के गांव बालावास जामापुर के दो युवक कार्यालय आए थे, जिसमें से एक के पास  एचकेआरएन के तहत डब्ल्यूपीओ पद पर ज्वाइन करने के लिए ज्वाइनिंग लेटर था. इस पर एक्सईएन के झूठे हस्ताक्षर किए गए थे.

इनपुट : पुष्पेंद्र कुमार 

 

Read More
{}{}