trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02617934
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: कैथल के एकलव्य को अर्जुन अवार्ड के बाद मिलेगा पदम श्री अवार्ड, हरविंदर ने वीडियो जारी कर किया धन्यवाद

Harvinder Singh Padma shri Award 2025: हरविंदर पहले भारतीय हैं, जिन्होंने पैरालंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. 26 जनवरी को उन्हें गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने का मौका मिला. सरकार ने उन्हें पदम श्री अवार्ड देने की घोषणा की. अवार्ड की घोषणा होते ही हरविंदर के गांव में खुशी का माहौल है. 

Advertisement
 Haryana News: कैथल के एकलव्य को अर्जुन अवार्ड के बाद मिलेगा पदम श्री अवार्ड, हरविंदर ने वीडियो जारी कर किया धन्यवाद
Zee Media Bureau|Updated: Jan 26, 2025, 04:02 PM IST
Share

Kaithal News: भारत सरकार ने कैथल के तीरंदाज हरविंदर को पद्म श्री अवार्ड के लिए चुना. इसके बाद से ही पूरे जिले में खुशी का माहौल है और तीरंदाज हरविंदर सिंह के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. हरविंदर भारत के पहले तीरंदाज हैं, जिन्होंने पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता. 

हरविंदर सिंह एक भारतीय पैरालंपिक तीरंदाज हैं. वे दोहरे पैरालंपिक पदक विजेता हैं, जिन्होंने 2024 पेरिस में स्वर्ण और 2020 टोक्यो में पुरुष एकल रिकर्व तीरंदाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है. उनके पदक भारत के लिए पहला पैरालंपिक स्वर्ण और कांस्य तीरंदाजी पदक थे. 

कैथल के गांव अजीत नगर के निवासी हरविंदर सिंह जो कि पहले भारतीय तीरंदाज है, जिन्होंने पैरा ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक जीत कर दिया है. अब भारत सरकार ने हरविंदर सिंह को पदम श्री अवार्ड से नवाजा जाएगा. जैसे ही इस बात की सूचना कैथल के लोगों को लगी तो हरविंदर सिंह के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. हरविंदर सिंह ने भी वीडियो जारी कर लोगों का धन्यवाद किया. 

ये भी पढ़ें: Padma Awards 2025: दिल्ली की डॉ नीरजा भटला, पैरा-तीरंदाज हरविंदर सिंह समेत इन्हें मिलेगा पद्म पुरस्कार, यहां देखें लिस्ट

 

पैरालंपिक तीरंदाज हरविंदर सिंह की उपलब्धियां
हरविंदर के परिवार ने बताया कि हरविंदर ने तीरंदाजी खेल की शुरुआत 2012 में पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से की थी और 2018 में पैरा एशियन गेम में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया था. उसके बाद 2021 में पैरा ओलंपिक गेम टोक्यो में ब्रोंज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया. भारत सरकार ने 2021 में हरविंदर को अर्जुन अवार्ड से नवाजा था. 2023 में एशिया चीन में ब्रोंज मेडल जीता और 2024 में पैरा ओलंपिक गेम में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया.

हरविंदर पहले भारतीय हैं, जिन्होंने पैरालंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. 26 जनवरी को उन्हें गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने का मौका मिला. सरकार ने उन्हें पदम श्री अवार्ड देने की घोषणा की. अवार्ड की घोषणा होते ही हरविंदर के गांव में खुशी का माहौल है. घर में लोग बधाई दे रहे हैं. एक दूसरे का मुंह मीठा करवा रहे हैं और उत्सव मना रहे हैं. हरविंदर के पिता, भाई और पत्नी का कहना है कि हरविंदर को जब भी कोई मेडल मिलता है तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता. पूरे गांव में खुशी का माहौल हो जाता है और बधाइयां मिलती है. अब वह सरकार का भी धन्यवाद कर रहे हैं कि उन्होंने अर्जुन अवार्ड के बाद पदम श्री अवार्ड के लिए हरविंदर को चुना. 

तीरंदाज हरविंदर सिंह ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शिरकत की. उन्होंने लोगों द्वारा दी गई बधाई के लिए लोगों का धन्यवाद वीडियो जारी करके किया. हरविंदर एक सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं और जब लॉकडाउन लग गया था तो उन्होंने तीरंदाजी नहीं छोड़ी, अपने खेत में ही अभ्यास के लिए टारगेट बना लिया और लगातार अभ्यास करते रहे. जब भी वह घर आते हैं तो अभ्यास करना नहीं छोड़ते, अपने खेतों में पहुंच जाते हैं और तीरंदाजी के लिए अपना अभ्यास जारी रखते हैं. इसी लगन और मेहनत की वजह से आज हर तरफ से हरविंदर सिंह को बधाई मिल रही है. 

Input: Vipin Sharma

Read More
{}{}