trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02757670
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana Suicide: करनाल में 10वीं में दो विषयों में फेल और 2 में कंपार्टमेंट आने पर छात्रा ने किया सुसाइड, नहर में लगाई छलांग

Karnal Suicide News: छात्रा का शव नहर में मिलने पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद बच्ची के शव की शिनाख्ती के लिएम मोर्चरी में रखाया गया. फिर घरवालों के बारे में जानकारी मिलने पर शव को सौंप दिया गया. 

Advertisement
Haryana Suicide: करनाल में 10वीं में दो विषयों में फेल और 2 में कंपार्टमेंट आने पर छात्रा ने किया सुसाइड, नहर में लगाई छलांग
Zee Media Bureau|Updated: May 14, 2025, 04:19 PM IST
Share

Karnal Suicide News: 13 मई को CBSE ने 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया गया. सीबीएसई बोर्ड 10वीं में 93.66 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं कई बच्चे परीक्षा में फेल में भी हुए. ऐसे ही करनाल में CBSE बोर्ड में दसवीं कक्षा में लड़की दो विषयों में फेल हो गई और गणित और साइंस में कंपार्टमेंट आई. जिसके बाद बच्ची ने खौफनाक कदम उठाया.

छात्रा ने फेल होने पर नहर में छलांग लगा दी. पुलिस को नहर में शव की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची.शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रवाया गया. 

घटना की जानकारी देते हुए करनाल थाना सदर के इंचार्ज तरसेम सिह ने बताया उन्हें कल देर शाम सूचना मिली थी कि छात्रा ने नहर में छलांग लगा ली. मौके पर पहुंचकर गोताखोरों को भी बुलाकर छात्रा के शव को बाहर निकलवाया गया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर  शव को पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए रखवा दिया था. देर रात छात्रा की शनाख्त हो गई थी, जिसके पता चला कि छात्रा करनाल की रहने वाली है. बुधवार को उनके पिता का ब्यान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले सौंप दिया है. 

ये भी पढ़ें: मजदूरों ने नहीं किया काम तो बच्चों पर डाला बोझ, स्कूल में बच्चों से भरवाए गड्ढे

जांच अधिकारी ने बताया परिवार के लोगों ने बताया कल दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ था. मैथ और साईस में कंपार्टमेंट थी, जिसकी वजह से वह वो टेंशन में थी. इस कारण ही  उसने यह कदम उठाया. जांच अधिकारी ने बच्चों और उनके परिजनों से अपील की नंबर कम आने पर घबराएं नहीं, एग्जाम दोबारा भी दे सकते हैं. मगर जिंदगी चली गई तो उसे दोबारा से पाया नहीं जा सकता. 

INPUT: KAMARJEET SINGH

Read More
{}{}