Karnal News: करनाल से दिल्ली जाने का सफर अब और महंगा होने वाला है. दिल्ली या चंडीगढ़ अपने वाहन से जाएंगे तो टोल के दाम आपको बढ़े हुए मिलेंगे. NHAI ने वाहन के हिसाब से 5 रुपए से लेकर 25 रुपए तक की तब्दीली की है, लेकिनवो यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कौनसे वाहन को लेकर जा रहे हैं. पहले टोल प्लाजा की रेट लिस्ट में कार, जीप को एक साइड के 185 और आना जाना 280 रहता था, अब वो बढ़कर 195 रुपये एक साइड और 290 आना जाना हो जाएगा.
वहीं Lcv का एक साइड का 300 और आना जाना 450 होता था वो बढ़कर एक साइड का 310 और आना जाना 465 हो जाएगा. वहीं बस, ट्रक का एक साइड का 630 और आना जाना 945 था जो अब बढ़कर एक साइड का 650 और आना जाना 980 हो जाएगा. 3XL वाहन का एक साइड का 685 और आना जाना 1030 रुपये था, जो अब बढ़कर 710 एक साइड का और आना जाना 1070 हो जाएगा.
आम आदमी कर रहा दाम न बढ़ने की अपील
वहीं 4 से 6xl का एक साइड का पहले 990 और आना जाना 1480 था अब बढ़कर 1025 एक साइड का और आना जाना 1535 हो जाएगा. 7 XL वाहन का एक साइड का 1205 और 1805 आना जाना था, अब बढ़कर एक साइड का 1245 और 1870 आना जाना हो जाएगा. ये नोटिफिकेशन 1 अप्रैल से लागू होगा. वहीं इसे NHAI ने जारी किया है और इसका असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. आम आदमी भी सरकार से अपील कर रहा है कि दाम न बढ़ें.
ये भी पढ़ें- Navrartri: हरियाणा के इस शक्तिपीठ मंदिर में हुआ था भगवान कृष्ण का मुंडन,जानें इतिहास
पास के लिए करने होंग इतने पैसे खर्च
करनाल के घरौड़ा स्थित टोल प्लाजा पर कार्यरत एन के टोल अधिकारी दिनेश के अनुसार, 1 अप्रैल 2025 से टोल की नई दरें लागू हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि उनके पास बढ़ी हुई दरों की लिस्ट आ चुकी है, जिसको वो आज कल में प्लाजा के सभी नाको पर चिपका देंगे. उन्होंने बताया कि 185 रुपये वाला टोल 195 का, सिंगल साइड, आना जाना पहले लगता 280 अब लगेगा 290 का और जीरो से 20 किलोमीटर तक के लिए लोकल पास जो पहले 340 रुपये में बनता था अब 350 में बनेगा.
इस महिने से जारी होता है नया टेंडर
दरअसल, HSIIDC की और से हर साल 1 अप्रैल से नए सिरे से टोल टेंडर जारी किया जाता है. इसमें राशि भी बढ़ाई जाती है और टोल दरें भी महंगी की जाती हैं. मगर पिछले कुछ महीने से तो टोल का कलेक्शन लेबर रेट पर ही कराया जा रहा है. अब टोल की दरें बढाई गई है.
Input- KAMARJEET SINGH