Karnal News: करनाल में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी रविवार को करनाल पहुंचे. जहां उनका स्वागत हुआ. जब उनसे पूछा गया कि 17 मार्च को दिल्ली के राम लीला मैदान में आपने लोगों को संदेश देना था, मगर आपकी परमिशन को निरस्त कर दिया गया है. उस पर उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारी परमिशन को यह कहकर निरस्त कर दिया है कि वहां पर कानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि हम तो सरकार और सभी पार्टियों से पूछ रहे हैं कि आपके मन में गाय के पक्ष की भावना है या विपक्ष की भावना है. सरकार ने जो यह परमिशन निरस्त की है उससे यही निकलता है कि सरकार प्रश्न ही नहीं उठाने देना चाहती है. जवाब देना तो दूर प्रश्न पूछने वाले को बैठने ही नहीं देना चाहते. ऐसी परिस्थिति पैदा हो गई है.
उन्होंने कहा कि सरकार यह बताए कि वो गाय के पक्ष में है या विपक्ष में गाय की रक्षा करने की बात हर पार्टी बोलती है. गाय के साथ प्यार करने का वीडियो भी सामने आता है. पर जब उनसे पूछा जाता है या आंकड़ा सामने आता है तो कुछ और ही लगता है. गौ मास का निर्यात बढ़ रहा है, गौ माता की हत्या हो रही है, 80 हजार गाय की हत्या हो रही है, ये आंकड़ा और अभिकथन अलग-अलग जा रहा है. गाय के बारे में कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. शंकराचार्य ने कहा कि उनकी करनी और कथनी में अंतर है. गौ हत्या बंद होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि हम अगली रणनीति कल शाम को 5 बजे कहेंगे, कल दिन भर प्रतीक्षा करेंगे. हम गाड़ी में जाएंगे, हर पार्टी के दरवाजे पर जाएंगे और पूछेंगे बोलो तुम्हारी मंशा क्या है. समाजवादी नेता की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि उनसे जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी विचार कर रही है. इसके अलावा कोई भी नेता नहीं आया है. देश में हिंदू को अपना गौरव समझना पड़ेगा, हिंदू गौ रक्षक होता है. वो गाय की हत्या नहीं देख सकता. गौ हत्या बढ़ रही है तो इससे हिन्दू कमजोर हो रहे हैं. गौ हत्या बंद होगी तो हिन्दू जाग जाएगा.
ये भी पढ़ें: यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक्शन मोड में सरकार, CM ने दिए सख्त निर्देश
वहीं हिन्दू राष्ट्र को लेकर उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र बना दो और गौ हत्या होती रही तो ऐसे हिन्दू राष्ट्र का क्या फायदा होगा. जहां गौ हत्या हो रही है, वहां पर कैसे हिंदू राष्ट्र बन पाएगा.
इसके अलावा उन्होंने IIT बाबा पर कहा कि कोई भी बाबा हो उसको लोक कल्याण के बारे में अपने प्रयास बताने चाहिए कि उन्होंने लोक कल्याण के लिए क्या किया. बातें होती रहती है बातों से क्या उपलब्धि होगी. बातों से आम जनता को क्या मिलेगा. सब बाबाओं को बताना होगा कि उन्होंने धर्म और समाज के लिए क्या कुछ किया है. जब धीरेन्द्र शास्त्री की तरफ से कैंसर अस्पताल की शुरुआत करने पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा है. कैंसर अस्पताल की शुरुआत करके वो ये स्वीकार तो कर रहे हैं कि हमारे फूंक देने से, हमारे पर्चा लिख देने से रोग दूर नहीं होगा. उसके लिए अस्पताल की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कम से कम ये ढोंग तो दूर हुआ.
पीएम के कामकाज को लेकर उनसे सवाल किया गया तो कहा कि जब तक गाय की हत्या नहीं रुकेगी तो हम उनको क्या कहें. आजादी से पहले सबने कहा था कि गाय की हत्या को रोकेंगे, 78 साल हो गए गाय हत्या रुक नहीं रही है. मोदीजी भी उसी में है, कई बार उन्होंने वक्तव्य दिए पर गाय हत्या नहीं रुकी है.
INPUT: KAMARJEET SINGH