trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02618303
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: 25,000 युवाओं को नौकरियां, किसानों के लिए MSP पर खरीद, किरण चौधरी की बड़ी घोषणाएं

Kaithal News: हरियाणा के कैथल में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. 

Advertisement
Haryana News: 25,000 युवाओं को नौकरियां, किसानों के लिए MSP पर खरीद, किरण चौधरी की बड़ी घोषणाएं
Zee Media Bureau|Updated: Jan 26, 2025, 08:47 PM IST
Share

Kaithal News: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरक्त किया. अपने संबोधन में संविधान के महत्व पर कहा कि आज संविधान को लागू हुए 75 साल हो गए हैं. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और संविधान सभा के सभी सदस्यां की बदौलत भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बन चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि संविधान के कारण ही सभी नागरिकों को समान न्याय, स्वतंत्रता और समानता का अधिकार मिला हुआ है.

योजनाओं का लाभ मिल रहा है
समारोह में शामिल होने से पहले किरण चौधरी ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली. वहीं किरण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हरियाणा की जनता और सरकार के बीच सीधा संपर्क है. सरकारी योजनाओं का पारदर्शी तरीके से लाभ मिल रहा है. परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ अब लोगों को घर बैठे मिल रहा है. किसानों के लिए 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' पोर्टल के जरिए भी उनकी योजनाओं को लाभकारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- Delhi AAP Manifesto: अरविंद केजरीवाल कल जारी कर सकते हैं AAP का संकल्प पत्र

हरियाणा खेल में है सबसे आगे
उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा आज खेलों में पूरे देश का सिरमौर बन चुका है. पेरिस ओलंपिक 2024 में हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया. इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने के साथ-साथ कई योजनाओं के जरिए महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं. किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने मजबूत सड़क नेटवर्क तैयार किया है और केएमपी, केजीपी जैसी परियोजनाओं के साथ अब ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर भी बन रहा है. इसके साथ ही, दिल्ली से करनाल तक आरआरटीएस रेल लाइन स्थापित की जा रही है.

CM नायब सिंह सैनी द्वारा हाल ही में 25,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए MSP पर फसलों की खरीद सुनिश्चित कर रही है. स्वास्थ्य व बिजली क्षेत्र में भी उल्लेखनीय सुधार किए गए हैं.

 
Input- VIPIN SHARMA

Read More
{}{}