Pakistani Spy In Haryana: हरियाणा से एक और व्यक्ति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिरासत में लिया. यह गिरफ्तारी पिछले कुछ दिनों में हुई कई अन्य गिरफ्तारियों का हिस्सा है, जहां लोगों पर पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारियां पहुंचाने का आरोप है.
कुरुक्षेत्र से हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान हरकीरत सिंह के रूप में हुई है. वह हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) में सुपरवाइजर के तौर पर कार्यरत है. हरकीरत सिंह कुरुक्षेत्र के श्रद्धालुओं को पाकिस्तान के सिख धार्मिक स्थलों के लिए वीजा दिलवाने में मदद करता था.
जानकारी के अनुसार, हरकीरत सिंह के इस काम के दौरान वह पाकिस्तानी एबेंसी के संपर्क में आया, जिससे उसके जासूसी नेटवर्क में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. कुरुक्षेत्र पुलिस ने बताया कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है और इसकी जांच की जिम्मेदारी हिसार STF को सौंपी गई है.
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में हरकीरत सिंह को कल रात करीब साढ़े 8 बजे हिसार STF ने काबू किया. हरकीरत को उसके घर के पास बाहर से हिरासत में लिया गया. इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें रात के समय सिविल ड्रेस में 2 लोग उस व्यक्ति को अपने साथ लेकर जा रहे हैं.
फिलहाल हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सुपरवाइजर हरकीरत सिंह हिसार पुलिस पूछताछ की. पूछताछ के बाद रविवार की रात को उसे छोड़ दिया गया है. शख्स का मोबाइल फोन सीज किया गया था. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान जाने वाले जत्थे के वीजा लगवाने का मुख्य काम हरकीरत सिंह ही देखता था.
वहीं हरकरित सिंह के पिता सुखबीर सिंह ने कहा हमें सुबह पता चला कि छह व्यक्ति आए थे, कल लगभग 8 बजे और हरकरित को अपने साथ ले गए हैं. आसपास के लोगों ने हमें बताया हमें नहीं पता था. कौन थे कौन नहीं थे.
ये भी पढ़ें: Jyoti को पाकिस्तानी जासूस मानने के लिए तैयार नहीं पिता, पुलिस हर पहलू से कर रही जांच
हरियाणा से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं. हाल ही में ज्योति मल्होत्रा, देवेंद्र और नोमान इलाही को भी हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा, नूंह से अरमान नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, जिस पर आरोप है कि उसने भारत-पाक के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान पाकिस्तान को जानकारी दी है. इस मामले की जांच अभी भी जारी है और पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है ताकि जासूसी नेटवर्क का पता लगाया जा सके.
Input: Darshan Kait