Kurukshetra News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा के हिनौरी रोड पर 11 हजार वोल्ट का करंट लगने से एक प्रवासी मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त पंकज (52) हाल निवासी वार्ड-8 शिवराम कॉलोनी के रूप में हुई. मजदूर की मौत की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. मूल रूप से चंपारण बिहार का रहने वाला पंकज करीब 25 साल से कुरुक्षेक्ष के लाडवा में रह रहा था. पंकज टाइल और पत्थर लगाने का काम करता था.
पुलिस को शिकायत सुभाष किरायेदार (मूल रूप से बिहार के रहने वाले) ने बताया कि पंकज उसके साथ पत्थर लगाने का काम करता था. उन दोनों ने बृजलाल वर्मा उर्फ बिरजू की दुकान में टाइल पत्थर लगाने का काम का ठेका लिया था. उन्होंने 29 जनवरी को सारा काम निपटा दिया था. आज वह दोनों अपने ठेके के पैसे लेने आए तो दुकानदार ने दुकान की छत की बाउंड्री पर पुरानी टाईल उतारकर नई टाइल लगाने का काम दे दिया. पंकज अचानक बाउंड्री के पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट तारों की चपेट में आ गया. उसकी गर्दन तारों के बीच में फंस गई और करंट लगने से पंकज की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Haryana News: अतिक्रमण के खिलाफ फिर से एक्शन में अंबाला नगर परिषद, चला बुलडोजर
पुलिस ने पकंज के शव को कबजे में लेकर एलएनजेपी असप्ताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ BNS की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी महिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा और शिकायत के आधार पर जो आगामी कार्रवाई होगी अमल में ला दी जाएगी. बता दें कि पंकज घर में अकेला कमाने वाला था. उसके परिवार में पत्नी, 18 वर्षीय बेटा और 20 वर्षीय बेटी हैं.
INPUT: DARSHAN KAIT