trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02771716
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: हरियाणा के इस जिले में बाढ़ का खतरा सबसे ज्यादा, मानसून में पहले यहां मंडरा रहा खतरा

Kurukshetra News: बरसात का मौसम नजदीक आ रहा है. अभी तक सिंचाई विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुरुक्षेत्र से भाखड़ा नहर व एसवाईएल नहर कुरुक्षेत्र से होकर गुजरती है. यह बुरी तरह से श्रतिग्रस्त है, जिससे बाढ़ का खतर बढ़ रहा है. 

Advertisement
Haryana News: हरियाणा के इस जिले में बाढ़ का खतरा सबसे ज्यादा, मानसून में पहले यहां मंडरा रहा खतरा
Zee Media Bureau|Updated: May 24, 2025, 06:19 PM IST
Share

Kurukshetra News: हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के लोगों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. पहले भी कुरुक्षेत्र कई क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ चुके है, लेकिन जिस तरह से बरसात का मौसम नजदीक आ रहा है. अभी तक सिंचाई विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुरुक्षेत्र से भाखड़ा नहर व एसवाईएल नहर कुरुक्षेत्र से होकर गुजरती है.

जब ज़ी मीडिया की टीम ने भाखड़ा नहर का ग्राउंड जीरो पर जाकर जायजा लिया तो है पाया गया कि भाखड़ा नहर के किनारे पूरी तरह से डैमेज हो चुके हैं. जिस तरह से बरसाती मौसम में बारिशें शुरू होंगी और भाखड़ा नहर में जलस्तर बढ़ेगा तो उसके पानी से कहीं न कहीं आसपास के गांवों पर भी खतरा मडराएगा. 

सिंचाई विभाग को हरियाणा सरकार रिपेयरिंग के लिए बजट जरूर देती है तो आखिरकार उसे क्यों लगाया नहीं जा रहा है. बरसात के मौसम शुरू होने से पहले नहर के किनारे डैमेज हैं और किसी पर उसकी नजर नहीं है. प्रशासन की आंख तब खूलेगी जब लोगों नुकसान झेल रहे होंगे.

इसको लेकर जब ज़ी मीडिया की टीम ने कुरुक्षेत्र निवासियों से बात की गई तो उनका कहना था कि सरकार जब बजट नहर के लिए देती है तो यह नहर रिपेयर क्यों नहीं की जाती. सचाई विभाग किस चीज का इंतजार कर रहा है. लोगों ने कहा कि न ही नहर की दोनों साइड की सफाई की गई है और न ही रिपेयरिंग की गई है. लोगों का कहना है कि आखिरकार कब सिंचाई विभाग नहर को रिपेयर करेगा या करेगा भी या नहीं. 

ये भी पढ़ें: रोहतक PGI में कैंसर वार्ड की बालकनी से मरीज कूदा, बेटा बोला- मां चिल्लाती रही मगर...

Input: दर्शन कैत 

Read More
{}{}