Karnal News: पानीपत में जेजेपी नेता की गोली मारकर हत्या और कुरुक्षेत्र में चल रहे हवन यज्ञ के दौरान गोली चलने के मामले में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा प्रशासन अपना काम चुस्ती-दुरस्ती के करेगा. कोई भी दोषी होगा, उसका बक्शा नहीं जाएगा. मगर इस तरह के जो समाज में घटनाएं हो जाती हैं, उसके कई कारण होते हैं. साथ ही करनाल में शिक्षा मंत्री ने पांजब सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कामचोर और भगोड़ों की सरकार है.
लगभग 13 महीनों बाद शंभु बार्डर से किसानों को हटाया गया है. जिस पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा बहुत अच्छी बात है. उन्होंने कहा में एक निवेदन कर रहा हूं कि हमारे स्टेट के जो मुद्दे थे, स्टेट जब-तक उनसे भागेगा तो समस्या बढ़ जाएगी. अगर स्टेट मुद्दे अपने लेवल पर निपटाएं, उसकी कोई योजना बनाएगा तो ऐसी समस्या नहीं आएगी.
उन्होंने कहा केंद्र सरकार किसानों के साथ लगातार बात कर रही है, लेकिन पांजब की सरकार को जो वहां के लोकल मुद्दे है, उन्हें निपटाने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए. मगर पांजब सरकार भाग रही है. यह कामचोर और भगोड़ों की सरकार है. शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा पंजाब के किसानों के साथ वहां की सरकार ने गलत किया है, पंजाब में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें: 'बैंक ऑफ जुमला' के भरोसे BJP ने किया था वादा, महिलाओं को नहीं मिलने वाले 2500 रुपये
कांग्रेस अभी तक प्रतिपक्ष का नेता नहीं चुन पाई, जिस पर महिपाल ढांडा ने कहा प्रतिपक्ष का नेता कहां से नजर आएगा. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी में मुझे दो बात लगती है य तो हरियाणा में जो नेता है उनपर भरोसा नहीं है या उनमें से कोई योग्य नहीं लगता. इन दो बातों के सिवा मुझे और कुछ नहीं लगता.
INPUT: KAMARJEET SINGH