Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. देर रात 2 बजे तेज रफ्तार में जा रही एक कार डंपर में घुस गई, जिससे कार में सवार चार दोस्तों की मौत हो गई. हादसे के बाद कार बुरी तरह पिचक गई. अधिकारियों ने बताया कि कार को निकालने में काफी समय लगा. पांच घंटे बाद कार की खिड़कियों को कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया. सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए महेंद्रगढ़ के सिविल अस्पताल भेजा गया है.
कुआं पूजन कार्यक्रम में होने जा रहे थे शामिल
मृतकों में गुरुग्राम के गांव सिकोपुर के गौरव और सचिन, पंचगांव का कंवरपाल और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का अंकित शामिल हैं. ये सभी दोस्त कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने महेंद्रगढ़ आए थे. कनीना थाना के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि गौरव की बुआ की लड़की के यहां कुआं पूजन कार्यक्रम था.
ये भी पढ़ें: वोट लेकर काम भी करना पड़ेगा वरना हाल नारनौल के पार्षद जैसा होगा, जानें पूरा मामला
डंपर में जा घुसी कार
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, चारों दोस्त रात को करीब 2 बजे वर्ना गाड़ी में सवार होकर वापस गुरुग्राम जा रहे थे. ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डंपर में जा घुसी. बताया गया है कि उन्हानी गांव के पास नहर के नजदीक रोड टूटा हुआ है, जहां बड़ी-बड़ी टाइलें लगी हुई हैं. इन टाइलों के कारण ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया. वहीं शवों को निकालने के लिए पुलिस ने सुबह क्रेन बुलाई. क्रेन के जरिए कार को बाहर निकाला गया.