Haryana Monsoon 2025: फरीदाबाद में बीते दिन हुई तेज बारिश के चलते शहर में भारी जलभराव कि स्थिति पैदा हो गई. साथ ही रेलवे अंडरपास के नीचे एक गाड़ी डूब गई. शहर में जलभराव की स्थिति को देखते हुए फरीदाबाद की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने साफ किया कि पहले के मुकाबले जलभराव में भारी कमी आई है और कुछ ही देर में जलभराव क्लियर हो गया था, क्योंकि नगर निगम द्वारा नालों की सफाई पर कार्रवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में ज्यादा जलभराव देखा गया, वहां ज्यादा ध्यान दिया जाएगा और मानसून से पहले तमाम बरसाती नालों की सफाई पूरी कर ली जाएगी.
एक ही बारिश में शहर की व्यवस्था और वॉटर लॉगिंग को मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य बरसाती नालों की सफाई का काम लगातार जारी है. जिसके चलते जिन-जिन इलाकों में लंबे समय तक जलभराव बना रहता था, वहां कल बारिश के बाद कुछ ही देर में जलभराव क्लियर हो गया.
उन्होंने बताया कि आने वाले मानसून को लेकर नगर निगम लगातार नालों की सफाई का काम कर रहा है, जो प्रगति पर है. उन्होंने दावा किया कि काफी हद तक जलभराव को लेकर सुधार हो चुका है और आगे यह स्थिति और भी बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि इस तेज बारिश ने उन्हें अलर्ट कर दिया है, जिससे पता चला है कि किन-किन इलाकों में और ज्यादा ध्यान देने की और सफाई की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Delhi में CUET और NEET की फ्री कोचिंग, इन 1.63 लाख छात्रों को मिलेगा फायदा
मेयर ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि ज्यादातर डेरी चलने वाले पशुओं का गोबर सीवरेज या नालों में डाल देते हैं, ऐसे में उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि वह गोबर का सही इस्तेमाल करें और इसको लेकर अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि वह इन डेरी संचालकों पर निगाह रखे और उन्हें जागरूक करें.
INPUT: NARENDER SHARMA