BJP VS Congress: कांग्रेस के हालिया ट्वीट को लेकर सियासी गलियारों में बवाल मच गया है. दरअसल कांग्रेस ने सोमवार सुबह एक पोस्टर ट्वीट किया, जिसमें एक बिना सिर वाले व्यक्ति की तस्वीर के ऊपर लिखा था 'जिम्मेदारी के समय गायब'. यह इशारा सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर था. इस ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलना शुरू कर दिया.
'जिम्मेदारी' के समय - Gayab pic.twitter.com/gXFublGkGn
— Congress (@INCIndia) April 28, 2025
हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के इस ट्वीट की आलोचना करते हुए कहा कि यह समय राजनीतिक बयानबाजी का नहीं, बल्कि देश को एकजुट दिखाने का है. विज ने कहा कि यह वार टाइम (युद्ध का समय) है. ऐसे समय आपस में लड़ने की बजाय हमें एकजुट होकर दुश्मन का सामना करना चाहिए. अगर आपके मन में कोई सवाल हैं भी, तो उन्हें उठाने का यह सही समय नहीं है. विज ने आगे कहा कि इस वक्त हर भारतवासी को यह प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि पीएम मोदी आप लड़ाई लड़िए, पूरा देश आपके साथ है. उनका इशारा हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों की तरफ था, जिसमें निर्दोष लोगों की जान गई और देश में एक बार फिर गुस्से की लहर दौड़ गई.
अनिल विज ने पाकिस्तान की भूमिका पर भी तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इस हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा, जो पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) का पूर्व कमांडर बताया जा रहा है. अगर पाकिस्तान इस घटना में शामिल नहीं है, तो उसके आतंकी देश छोड़-छोड़ कर क्यों भाग रहे हैं और अपने बच्चों को विदेश क्यों भेज रहे हैं. विज ने कहा कि आज तक कोई चोर खुद को चोर नहीं कहता, लेकिन सच दुनिया की स्वतंत्र एजेंसियां तय कर रही हैं और भारत ने अपना फैसला कर लिया है, आतंकवाद अब बर्दाश्त नहीं होगा.
प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए विज ने कहा कि मोदी ने साफ कह दिया है कि जो खून बहाया गया है, उसका हिसाब लिया जाएगा और वो जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने लांच पैड से आतंकी हटा लिए हैं, लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता. वे जहां भी जाएं, रहेंगे पाकिस्तान में ही और अब बचेंगे नहीं. विज ने अंत में कहा कि कश्मीर की तरक्की और शांति पाकिस्तान को चुभ रही है. वे भूखे मर रहे हैं और कश्मीर में विकास देखकर उनके सीने पर सांप लौट रहे हैं.
इनपुट- अमन कपूर
ये भी पढ़िए- 15 साल बाद पता चला राष्ट्रमंडल खेलों में नहीं हुआ भ्रष्टाचार और न ही मनी लॉन्ड्रिंग