Rao Narbir Singh : फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में गए कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के एक आदेश ने उन्हें विपक्ष के कठघरे में खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है. बाद में मंत्री राव नरबीर ने कैमरे के सामने आकर मीडियाकर्मियों से माफी मांग ली. अब जान लेते हैं आखिर ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में ऐसा हुआ क्या था कि मंत्री को बैकफुट में आना पड़ा.
मेरे जिले में ऐसा नहीं होता
सोमवार को फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित शहरी विकास प्राधिकरण के कन्वेंशन सेंटर में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक हुई. बैठक से पहले ही उसकी कवरेज पर रोक लगा दी गई. इतना ही नहीं सभी मीडियाकर्मियों को बैठक से बाहर कर दिया गया. बैठक के बाद मंंत्री ने कहा, इसमें अधिकारियों की कोई गलती नही हैं. मेरे जिले (गुरुग्राम) में बैठक के अंदर मीडिया को जाने नहीं दिया गया. इसी को लेकर यहां पर मैंने सभी को बाहर करने का आदेश दिया था. मेरी गलती है कि मैंने मना किया. मैं माफी मांगता हूं.
अगर बुलाया जाएगा तो बैठने दिया जाएगा
मंत्री ने कहा कि पिछली बैठक में मुझे पता चला था कि फरीदाबाद में मीडियाकर्मी अंदर बैठते हैं, लेकिन हरियाणा के दूसरे जिलों में ऐसा नहीं है. इसलिए उन्होंने मीडियाकर्मियों को बाहर जाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है जो कवरेज विधानसभा में की जाए, वो यहां भी हो. इसमें डीपीआर विभाग की गलती जो आपको न्योता दिया गया. अगली बार अगर बुलाया जाएगा तो अंदर बैठने दिया जाएगा नहीं तो नहीं बुलाया जाएगा.
Gurugram: पानी देने से मना किया तो बेटे को उतारा मौत के घाट, आरोपी पिता गिरफ्तार
रेव पार्टी में नशे के लिए होता था सांपों का इस्तेमाल, एल्विश यादव को नहीं मिली राहत
जब मंत्री से सवाल किया गया कि फरीदाबाद में सीएम भी ग्रीवेंस बैठक ले चुके हैं, जिसमें मीडिया को अंदर जाने और कवरेज करने की इजाजत थी. इस पर मंत्री राव नरबीर ने कहा, सीएम क्या करते हैं, वो उनका मसला है.सीएम हरियाणा के मालिक हैं, लेकिन मेरे जिले में ऐसा नहीं होता. आने वाले समय में देखते हैं, इसमें क्या बदलाव किया जा सकता है.
कांग्रेस MLA बोले विधानसभा में उठाएंगे मसला
पृथला से कांग्रेस के विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि बीजेपी के नेता लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं. इस मामले को वह विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री का इस तरह से करना पूरी तरह से गलत है.