trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02648540
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: विकास कार्यों में ढिलाई, मोहित राठी ने नगर परिषद को दी आमरण अनशन की चेतावनी

Jhajjar News: हरियाणा के बहादुरगढ़ के वार्ड 13 के पार्षद मोहित राठी ने  विकास कार्यों में ढिलाई के कारण चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सोमवार से बहादुरगढ़ नगर परिषद कार्यालय के गेट के सामने आमरण अनशन शुरू करेंगे.

Advertisement
Haryana News: विकास कार्यों में ढिलाई, मोहित राठी ने नगर परिषद को दी आमरण अनशन की चेतावनी
Zee Media Bureau|Updated: Feb 16, 2025, 03:57 PM IST
Share

Jhajjar News: बहादुरगढ़ शहर के वार्ड 13 के पार्षद मोहित राठी ने विकास कार्यों में ढिलाई को लेकर गंभीर चिंता जताई है. साथ ही चेतावनी दी है कि वह सोमवार से बहादुरगढ़ नगर परिषद कार्यालय के गेट के सामने आमरण अनशन शुरू करेंगे. उनका आरोप है कि पिछले 1 साल से नगर परिषद द्वारा उनके वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है, जिसके कारण यहां के स्थानीय निवासी परेशान हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल में पार्षदों की बैठक भी नहीं बुलाई गई, जबकि नगर परिषद की आखिरी आम बैठक जनवरी 2024 में हुई थी.

ये हैं समस्या
मोहित राठी का कहना है कि उनके वार्ड में सड़कें टूटी हुई हैं, स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, नालियां गंदगी से भरी हैं और सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है. इसके अलावा, बरसाती नाले खुले पड़े हैं, जो हादसों का कारण बन सकते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेष के चलते उनके वार्ड में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं.  उनका कहना है कि वह इंडियन नेशनल लोकल पार्टी से जुड़े हुए हैं, जबकि बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन भाजपा से हैं, इसी कारण उनके वार्ड में ध्यान नहीं दिया जा रहा.

ये भी पढ़ेें- खुशखबरी! GDA गाजियाबाद में बसा रहा नया टाउनशिप, पहले चरण में ये गांव होंगे शामिल

RTI  के माध्यम से मिली जानकारी 
पार्षद मोहित राठी ने नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी और अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार विकास कार्यों के लिए अनुरोध किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसके अलावा, उन्होंने RTI के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की, लेकिन नगर परिषद ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया. अब देखना यह होगा कि मोहित राठी की आमरण अनशन की चेतावनी पर नगर परिषद के अधिकारियों और चेयरपर्सन का क्या रुख होता है और क्या वार्ड 13 में जरूरी विकास कार्यों की शुरुआत होती है या नहीं. 

Input- Sumit Tharan

Read More
{}{}