Rohtak News: रोहतक में एक नायब तहसीलदार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी एक दुकान की रजिस्ट्री (डीड) के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में की गई है. आरोपी नायब तहसीलदार प्रवीन को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 1 दिन के रिमांड पर लिया गया है.
क्या है मामला?
अक्टूबर 2024 में आनंद नामक व्यक्ति ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी कि वह अपनी दुकान की रजिस्ट्री करवाना चाहता है, जिसके एवज में नायब तहसीलदार प्रवीन ने 1 लाख 80 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. यह रिश्वत डीड राइटर साहिल के माध्यम से मांगी गई थी. शिकायत के आधार पर 9 अक्टूबर 2024 को ACB टीम ने जाल बिछाया. शिकायतकर्ता को 1 लाख रुपये के साथ डीड राइटर साहिल के पास भेजा गया. जैसे ही साहिल ने पैसे लिए, ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
ये भी पढ़ेें- Haryana में जल्द ही स्कूल हो सकते हैं बंद, इस दिन से शुरू हो सकती है गर्मी की छुट्टी
गिरफ्तारी से बचता रहा तहसीलदार
रिश्वतखोरी के मुख्य आरोपी नायब तहसीलदार प्रवीन की गिरफ्तारी आसान नहीं थी. गिरफ्तारी न हो जाए इसके डर से वह 9 अक्टूबर से फरार था. इस दौरान उसने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी भी लगाई, लेकिन अदालत ने उसकी याचिका खारिज कर दी. आखिरकार ACB टीम ने उसे रोहतक स्थित कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल टीम उससे पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इस नेटवर्क में और लोग भी मिले हुए हैं. ACB इंस्पेक्टर भगत सिंह ने बताया कि सरकारी काम में पारदर्शिता लाने के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है, तो तुरंत ACB को इसकी सूचना दें.
Input- RAJ TAKIYA