trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02742279
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: NEET परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी, महेंद्रगढ़ सेंटर पर बायोमेट्रिक सर्वर डाउन, छात्र परेशान

NEET Exam In Mahendragarh: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट की परीक्षा आयोजित करवाई है, लेकिन यहां छात्र परेशान हो गए हैं. एंट्री शुरू होते ही बायोमेट्रिक सर्वर डाउन हो गया.

Advertisement
Haryana News: NEET परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी, महेंद्रगढ़ सेंटर पर बायोमेट्रिक सर्वर डाउन, छात्र परेशान
Zee Media Bureau|Updated: May 04, 2025, 04:11 PM IST
Share

Mahendragarh News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आज नीट की परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है. महेंद्रगढ़ जिले में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 3392 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. राजकीय महाविद्यालय में एंट्री शुरू होते ही बायोमेट्रिक सर्वर डाउन हो गया, जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. सुरक्षा की दृष्टि से चाप चौबंद प्रबंध किए हुए थे और विद्यार्थियों को जगह-जगह चेक किया जा रहा था.

इतने बनाए गए परिक्षा केंद्र
बता दें कि महेंद्रगढ़ जिले में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इन परीक्षा केंद्रों पर लगभग 3392 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. सुबह 11:00 बजे सभी परीक्षा केंद्रों पर एंट्री चालू हो गई है. विद्यार्थियों की जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. अंदर एडमिट कार्ड के अलावा पेन पेंसिल बंद तथा किसी प्रकार का कोई सामान नहीं ले जाने दिया जा रहा था. इसके अलावा परीक्षा केंद्र के अंदर बायोमेट्रिक और फोटो स्कैन की जा रही है. महेंद्रगढ़ राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर सर्वर डाउन होने की वजह से बायोमेट्रिक बहुत धीरे काम कर रही थी. इससे विद्यार्थी और उनके अभिभावक काफी परेशान लग रहे थे. 

विद्यार्थियों को काफी समय तक धूप के अंदर खड़ा रहना पड़ा. लगभग आधा घंटा तक यही स्थिति बनी रही. इसके बाद परीक्षा केंद्र इंचार्ज ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने बायोमेट्रिक सरवर को ठीक करवाने के लिए मैकेनिक भेजें और उसके के बाद बायोमैट्रिक सही काम करने लगी अभी लगभग 1:30 तक विद्यार्थियों की एंट्री होगी और उसके बाद 2:00 परीक्षा शुरू हो जाएगी. लगभग 3 घंटे का यह पेपर 5:00 बजे खत्म होगा. 

ये भी पढ़ें- Haryana Water Crisis: हरियाणा के इस जिले अगले 20 दिन नहीं मिलेगा पानी,गहराया जल सकंट

परिक्षा केंद्र पर प्रक्रिया धीरे 
इस संबंध में एक अभिभावक ने बताया कि उसकी बेटी यहां एग्जाम दे रही है. उसकी तैयारी भी अच्छी है परीक्षा केंद्र पर सभी सुविधाएं हैं, लेकिन अंदर जो प्रक्रिया चल रही है वह बहुत धीरे है इससे वह थोड़ी परेशान है. अगर बच्चा परीक्षा के दौरान थोड़ा सा भी दिले होता है तो वह पैनिक कर जाता है. इससे उसकी परीक्षा पर असरर पड़ता है. इस संबंध में दूसरे अभिभावक ने बताया पुलिस प्रशासन अपना अच्छा काम कर रही है 11:00 परीक्षा केंद्र पर एंट्री भी शुरू हो गई थी, लेकिन अंदर बायोमेट्रिक स्लो चलने की वजह से लंबी लाइन लगी हुई है. विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Input- Pradeep1 Sharma

Read More
{}{}