trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02546972
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: दादरी में डेंगू के 203 केस सामने आए, घरों-दुकानों से लार्वा मिलने पर 750 लोगों को नोटिस

Charakhi Dadri News: डेंगू एक वायरल बुखार है जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. यह बुखार आमतौर पर गर्म और आर्द्र मौसम में अधिक होता है. डेंगू के लक्षण आमतौर पर मच्छर के काटने के 4 से 10 दिनों के भीतर प्रकट होते हैं. डेंगू के प्रमुख लक्षणों में  बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शामिल हैं.

Advertisement
Haryana News: दादरी में डेंगू के 203 केस सामने आए, घरों-दुकानों से लार्वा मिलने पर 750 लोगों को नोटिस
Vipul Chaturvedi|Updated: Dec 06, 2024, 05:55 PM IST
Share

Haryana News Hindi: दादरी में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इसका अंदाजा इस  बात से लगाया जा सकता है कि अब तक डेंगू के कुल 203 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने उन घरों और दुकानों में मच्छरों का लार्वा मिलने पर 750 लोगों को नोटिस जारी किए हैं.पिछले वर्ष इसी समय में डेंगू के 850 मामले सामने आए थे. पिछले वर्ष के कुल डेंगू केस की तुलना में इस साल मरीजों की संख्या कम हुई है. 

लोगों को जारी किए जा रहे नोटिस
डेंगू की रोकथाम के लिए विभाग ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है. स्प्रे के माध्यम से मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार फील्ड में सक्रिय है और लोगों को डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक कर रही है. 

अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या
जिला नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं. कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ. राजवेंद्र सिंह ने बताया कि डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. अस्पताल में विशेष वार्ड भी स्थापित किया गया है, जिसमें बुखार से पीड़ित मरीजों का उपचार किया जा रहा है. 

डेंगू के लक्षण 
डेंगू एक वायरल बुखार है जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. यह बुखार आमतौर पर गर्म और आर्द्र मौसम में अधिक होता है. डेंगू के लक्षण आमतौर पर मच्छर के काटने के 4 से 10 दिनों के भीतर प्रकट होते हैं. डेंगू के प्रमुख लक्षणों में  बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शामिल हैं। इसके अलावा, रोगी को त्वचा पर रैशेज, मतली और उल्टी की समस्या भी हो सकती है. 

किस स्थिति पर हो जाता गंभीर 
कुछ मामलों में डेंगू गंभीर रूप ले सकता है, जिसे डेंगू हेमोरेजिक बुखार कहा जाता है. इससे पीड़ित लोगों के पेट में दर्द, लगातार उल्टी और रक्तस्राव शामिल हो सकते हैं. यदि इन लक्षणों का सही समय पर इलाज न किया जाए तो यह जीवन के लिए खतरा बन सकता है.

Read More
{}{}